रोहतक कॉलेज में जुटे युवा… आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में गूंजे जोशीले विचार!
Aatmanirbhar Bharat Youth Conference : रोहतक में आयोजित हुआ आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन, छात्रों में दिखा उत्साह
Aatmanirbhar Bharat Youth Conference : रोहतक। पं. नेकीराम शर्मा सरकारी कॉलेज, रोहतक में आज “आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन” का सफल आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि रणबीर ढाका ने युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया
सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री रणबीर ढाका ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवा शक्ति के हाथों में है।
उन्होंने कहा—
“कौशल, शिक्षा और नवाचार युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर भारत का असली वाहक बनाते हैं।”
मुख्य वक्ता प्रदीप जैन ने बताया– क्यों ज़रूरी है आत्मनिर्भर भारत अभियान
मुख्य वक्ता श्री प्रदीप जैन ने रोजगार सृजन, स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार और युवा सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उनका प्रेरक संबोधन उपस्थित विद्यार्थियों के भीतर नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करने वाला रहा।
प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र सांगवान ने दिया संदेश
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र सांगवान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलन विद्यार्थियों को नए अवसरों से जोड़ते हैं और उनके समग्र विकास में सहायक साबित होते हैं।
Readalso: कार्तिक–अनन्या की फिल्म का टाइटल ट्रैक जयपुर में लॉन्च—क्या है इस रोमांटिक कहानी में खास?
कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजकों ने किया
कार्यक्रम का संचालन श्री सनी नारा और सुश्री निशा राणा ने बेहतरीन तरीके से किया।
इस मौके पर परिक्षा, तनु और रवि भी मौजूद रहे और आयोजन में सहयोग दिया।
विद्यार्थियों ने पूछे सवाल, साझा किए नए विचार
सम्मेलन के दौरान छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत के विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछे और अपने विचार भी साझा किए।
कार्यक्रम प्रेरणा, संवाद और ऊर्जा से भरपूर रहा तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देता हुआ संपन्न हुआ।




