बॉलीवुड

Border 2 Movie Update: रिलीज से 24 दिन पहले मेकर्स का बड़ा दांव, इस दिग्गज सिंगर की हुई धमाकेदार एंट्री

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज दिया है। फिल्म के आइकॉनिक गाने में दिग्गज सिंगर की एंट्री हुई है।

‘बॉर्डर 2’ में फिर गूंजेगी देशभक्ति की आवाज

Border 2 Movie Update: साल 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल Border 2 को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty नजर आएंगे।

‘संदेसे आते हैं’ में ऐतिहासिक म्यूजिक कोलैबोरेशन

फिल्म रिलीज से 24 दिन पहले मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है।
‘बॉर्डर 2’ के बेहद खास गाने ‘संदेसे आते हैं’ (नया नाम: घर कब आओगे) में इस बार दिग्गज सिंगर Roop Kumar Rathod भी अपनी आवाज दे रहे हैं।

यह गाना 2 जनवरी को रिलीज होगा। इससे पहले 29 दिसंबर को गाने का टीजर लॉन्च किया गया था, जिसमें सिंगर्स के नाम पूरी तरह सामने नहीं आए थे।

एक बार फिर दोहराया गया इतिहास

‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट में भी रूप कुमार राठौड़ ने Sonu Nigam के साथ मिलकर ‘संदेसे आते हैं’ गाना गाया था।
अब करीब तीन दशक बाद उसी गाने के नए वर्जन में उनकी वापसी फैंस के लिए बेहद इमोशनल और खास मानी जा रही है।

टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा—

“साल का आखिरी सरप्राइज… एक ऐतिहासिक म्यूजिक कोलैबोरेशन।”

बदले लिरिक्स, नई भावना

जहां पहले गाने के बोल Javed Akhtar ने लिखे थे, वहीं इस बार लिरिक्स की जिम्मेदारी Manoj Muntashir ने संभाली है।

फिल्म का निर्देशन Anurag Singh ने किया है। अब देखना होगा कि ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा इतिहास रचती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button