
War 2 ट्रेलर में ऋतिक-कियारा की जोड़ी (War 2 Trailer Hrithik Roshan Kiara Advani) ने उड़ाए होश, एक्शन सीन ने मचाया तहलका!
मुंबई।
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘War 2’ का ट्रेलर (War 2 Trailer Hrithik Roshan Kiara Advani) आखिरकार रिलीज़ हो चुका है और फैंस इसे देखकर दीवाने हो गए हैं। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने जो एक्शन पेश किया है, वो अब तक के हिंदी सिनेमा के सबसे स्टाइलिश और पावरफुल सीन में से एक माना जा रहा है।
एक्शन मोड में ऋतिक और कियारा
ट्रेलर के एक खास सीन में दोनों कलाकार यूनिफॉर्म पहने, हथियारों से लैस, एक बड़े मिशन पर दिखाई देते हैं। इस सीक्वेंस को देखकर यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी यहीं से एक बड़े ट्विस्ट की ओर मुड़ेगी।

कियारा आडवाणी की यह पहली मेगा-एक्शन फिल्म है, और ऋतिक जैसे दिग्गज एक्शन स्टार के साथ उनकी कैमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को चौंका दिया है। बिना एक भी डायलॉग के सिर्फ एक्सप्रेशन्स और एक्शन के दम पर दोनों का तालमेल जबरदस्त लग रहा है।

और ये भी पढ़े: BJP अध्यक्ष बनेंगे या उपराष्ट्रपति? मनोहर खट्टर ने खुद खोल दी बड़ी सच्चाई!
क्या है ‘War 2’ की खास बात?
- निर्देशन: अयान मुखर्जी
- सह कलाकार: जूनियर एनटीआर एक अहम भूमिका में
- यूनिवर्स: YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला चैप्टर
- रिलीज़ डेट: 15 अगस्त 2025
इस बार कहानी सिर्फ देशभक्ति या एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि इमोशनल इंटेंसिटी और पर्सनल ड्रामा भी ट्रेलर में झलक रहा है।