बॉलीवुड

कार्तिक–अनन्या की फिल्म का टाइटल ट्रैक जयपुर में लॉन्च—क्या है इस रोमांटिक कहानी में खास?

Tu Meri Main Tera Title Track: ‘तू मेरी मैं तेरा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

कार्तिक–अनन्या जयपुर पहुंचे, कहा—फिल्म दर्शकों को क्रिसमस पर मिलेगा प्यार का तोहफ़ा**

Tu Meri Main Tera Title Track: जयपुर, 28 नवंबर 2025।
अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का टाइटल ट्रैक बुधवार को जयपुर में लॉन्च किया गया। धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों सितारों ने अपनी उपस्थिति से माहौल में उत्साह भर दिया।

फिल्म के निर्देशक समीर विद्वंस की यह रचना 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया से बातचीत के दौरान सितारों ने फिल्म की कहानी, अपने किरदारों और शूटिंग अनुभवों को खुलकर साझा किया।

Tu Meri Main Tera Title Track -
Tu Meri Main Tera Title Track –

ऊर्जावान डांस और कैमिस्ट्री ने जीता दिल

लॉन्च किए गए टाइटल ट्रैक में कार्तिक के एनर्जेटिक डांस मूव्स और अनन्या के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान खींच लेती है।
गाने का—

  • संगीत विशाल–शेखर
  • गीत अंविता दत्त
    ने तैयार किया है।

इस कॉम्बिनेशन ने गाने को ताज़गी और रोमांस से भर दिया है।

“फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है”—कार्तिक आर्यन

मीडिया से बातचीत में कार्तिक ने कहा—
“यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मेरा किरदार इमोशन्स और रोमांस के कई रंगों से भरा है। दर्शक मुझे एक नए अंदाज़ में देखेंगे।”

उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी हल्की-फुल्की कॉमेडी, इमोशन और युवा रोमांस के मेल से बनी है।

Tu Meri Main Tera Title Track -
Tu Meri Main Tera Title Track –

“दर्शक अपनी जिंदगी की झलक देख पाएंगे”—अनन्या पांडे

अनन्या ने कहा—
“इस फ़िल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है। हमें उम्मीद है कि दर्शक न सिर्फ़ किरदारों से जुड़ेंगे, बल्कि अपनी ज़िंदगी की झलक भी इसमें देख पाएंगे।”

उन्होंने फिल्म के संगीत और कहानी को इसकी सबसे बड़ी ताकत बताया।

समीर विद्वंस की शानदार डायरेक्शन का तड़का

फिल्म में—

  • रंग-बिरंगे लोकेशन
  • दिल को छू लेने वाला संगीत
  • हल्की-फुल्की कॉमेडी
  • रोमांटिक पल

सब मिलकर एक फील-गुड एंटरटेनमेंट का अनुभव देते हैं। कार्तिक–अनन्या की ताज़गी भरी केमिस्ट्री फिल्म को और खास बनाती है।

क्रिसमस पर मिलेगा प्यार और मनोरंजन का प्यारा तोहफ़ा

फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है, और माना जा रहा है कि यह क्रिसमस वीक में दर्शकों को एक दिलकश और मनोरंजक अनुभव देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button