बिहारहरियाणा

रोहतक में फूटा जश्न! बिहार चुनाव नतीजों पर रणवीर ढाका बोले—’जनता ने सुशासन को दिया जनादेश’

Bihar Election Result: बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर रोहतक में जश्न, रणवीर ढाका बोले—‘स्थिरता और प्रगति की जीत’

Bihar Election Result: रोहतक, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी जीत का जश्न भाजपा रोहतक इकाई ने प्रदेश कार्यालय मंगलकमल में जोरदार तरीके से मनाया। एडवोकेट रणवीर सिंह ढाका की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और ढोल-नगाड़ों पर भांगड़ा कर जीत का स्वागत किया।

रोहतक में खुशियों का माहौल

नतीजों के ऐलान के बाद पूरे देश की तरह रोहतक में भी भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह दिखा।
कार्यालय परिसर में कार्यकर्ता लगातार नारे लगाते रहे—

“भारत माता की जय!”
“एनडीए जिंदाबाद!”

रणवीर ढाका बोले—‘जनता ने सुशासन और स्थिरता को चुना’

एडवोकेट रणवीर ढाका ने जीत को लोकतंत्र की विजय बताते हुए कहा—

“बिहार की जनता ने स्थिरता, विकास और सुशासन के प्रति अपना विश्वास दोहराया है। यह जीत प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत का प्रतिफल है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह परिणाम नए संकल्प और नई ऊर्जा का संदेश देता है।

कार्यालय में हुआ भव्य उत्सव

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य कर खुशी मनाई।
पूरा कार्यालय जश्न के माहौल में डूब गया।

कई वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद

जिला मीडिया प्रभारी पंकज भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा
  • राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा
  • प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल
  • मेयर रामअवतार वाल्मीकि
  • पूर्व विधायक सरिता नारायण
  • प्रदेश सचिव रेनू डाबला
  • दीपक निवास हुड्डा
  • शमशेर खरक
  • राजू सहगल
  • कर्नल राजेंद्र सिंह सुहाग
  • महामंत्री अभिनंदन शर्मा
  • पंकज भारद्वाज, अमित बंसल
  • सौरभ, शीशपाल चौहान, अजय शर्मा
  • मनोज शर्मा, बीरसिंह हुड्डा
  • पंकज छाबड़ा
  • सभी मंडलों के अध्यक्ष

सभी कार्यकर्ताओं ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया और भविष्य में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button