टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम का दिल्ली में भव्य सम्मान समारोह
Indian Blind Women Cricket Team Win T20 World Cup: टी-20 विश्व कप जीतकर लौटी महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सम्मान में आज दिल्ली में Chintels और Nora Solomon Foundation द्वारा एक विशेष बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश की इन बेटियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे देश और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
Read More: अयोध्या में धर्मध्वजा फहराने पर बागेश्वर धाम की प्रतिक्रिया—शिवपुरी कथा में क्यों गूंजे तेज़ बयान?
कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों (Indian Blind Women Cricket Team) ने बताया कि जब वे पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल के मुकाबले मैदान में उतरीं, तो उनके मन में सिर्फ एक ही लक्ष्य था—जीत। इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी ने भरपूर मेहनत की और पूरी जान लगाकर खेला। उनके उत्साह और जुनून ने मैदान में एक अलग ही ऊर्जा पैदा कर दी।

खिलाड़ियों ने कहा कि इससे पहले भारतीय महिला टीम द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप (Indian Blind Women Cricket Team) जीतने के बाद उनका मनोबल और अधिक बढ़ गया था। उसी पल से उनके मन में ठान लिया था कि यह वर्ल्ड कप हम अपने देश के नाम करेंगे, और आज वह सपना सच हो गया। इस जीत में उनके कोच, परिवार और पूरी सपोर्ट टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा।
खासतौर पर Nora Solomon Foundation ने इस यात्रा में महत्वपूर्ण सहयोग दिया, जिसकी बदौलत टीम अपनी तैयारी मज़बूती से कर सकी और विश्व कप जीतने में सफल हुई। फाउंडेशन द्वारा आज सभी खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित भी किया गया।
महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की यह उपलब्धि न केवल खेल जगत के लिए प्रेरणा है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।




