
Rohtak News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन
Rohtak News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर हाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रणवीर सिंह ढाका रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. कुलताज सिंह द्वारा किया गया।
त्योहारों पर स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान
सम्मेलन में मुख्य अतिथि रणवीर सिंह ढाका ने कहा कि वोकल फॉर लोकल को अपनाना एक सराहनीय पहल है। त्योहारों और उसके बाद भी भारत निर्मित उत्पादों की खरीद से स्वदेशी वस्तुओं की खपत बढ़ेगी। इससे आयात में कमी और निर्यात में वृद्धि होगी, जो प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देगा।
सेवा पखवाड़े से जुड़ी गतिविधियां
मेयर रामवतार बाल्मीकि ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अन्य योजनाएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत
जिला प्रभारी डॉ. अशोक कुमार रंगा ने कहा कि कोरोना काल से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाए। सरकार ने कई योजनाएं और विशेष पैकेज घोषित किए, जिनसे देश का उत्पादन बढ़ेगा और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की परिभाषा सार्थक होगी।
पंच परिवर्तन का संदेश
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शर्मा ने ‘पंच परिवर्तन’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नागरिकों को अपनी ताकत पहचाननी चाहिए, पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए, सामाजिक समरसता बढ़ानी चाहिए, बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और नागरिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। चाहे GST दरों में कटौती हो या लोकल उत्पादों को ग्लोबल स्तर तक ले जाना – हर कदम इसी दिशा में है।
सम्मेलन में हुआ अभिनंदन
कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं का स्वागत प्रो. कुलताज सिंह व अनिल मल्होत्रा ने पगड़ी पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर किया।
सम्मेलन में मौजूद प्रमुख हस्तियां
सम्मेलन में पूर्व डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, पार्षद रमेश बोहर, अशोक खुराना, छात्र नेता मन्नु कुंडु, डॉ. आदित्य बत्रा सहित कई बुद्धिजीवी और सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।