दुनियादेश

Putin Visit India: पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत; देखें खास तस्वीरें

Putin Visit India 2025: पुतिन का भव्य स्वागत, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया अभिवादन

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर स्वयं उनका स्वागत किया। जैसे ही पुतिन विमान से उतरे, पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और दोनों नेताओं ने गले लगाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार से प्रधानमंत्री आवास (लोक कल्याण मार्ग) की ओर रवाना हुए।

PM मोदी ने किया पुतिन का विशेष स्वागत

राष्ट्रपति पुतिन इस समय प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सम्मान में प्राइवेट डिनर का आयोजन किया है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पुतिन के साथ अपने क्षण साझा करते हुए लिखा:

“अपने मित्र, प्रेसिडेंट पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी महत्वपूर्ण बातचीत होगी। भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे दोनों देशों के लोगों को बड़ा लाभ हुआ है।”

पीएम के पोस्ट के साथ साझा की गई तस्वीरों में दोनों नेताओं की मुलाकात के कई शानदार पल दिखाई दिए।

भारत-रूस रिश्तों को नई दिशा देने वाला दौरा

यह हाई-प्रोफाइल दौरा दोनों देशों के बीच

  • रणनीतिक साझेदारी,
  • आर्थिक सहयोग,
  • रक्षा संबंध,
  • और ऊर्जा सुरक्षा

को नई मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारत-रूस संबंध दशकों से मजबूत रहे हैं, और पुतिन का यह दौरा द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button