Delhi Police News: नबी करीम पुलिस की बड़ी कामयाबी, कुख्यात बदमाश संजय उर्फ जॉन गिरफ्तार
दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लगभग तीन सप्ताह से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश संजय उर्फ जॉन को अत्याधुनिक तकनीकी और लोकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी नबी करीम पुलिस टीम की सतर्कता, मेहनत और प्रोफेशनल जांच का परिणाम है।
Delhi Police News: दिनांक 14 दिसंबर 2025 को थाना नबी करीम में हत्या के प्रयास से संबंधित दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Nabi Karim Police Arrest) तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अश्विनी को इलाज के लिए LHMC अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायल के सिर पर गंभीर चोटें थीं। पीड़ित के बयान के आधार पर थाना नबी करीम में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Read More: ₹500 में VIP दर्शन जैसा अनुभव! कटरा जा रहे भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी
जांच टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए SI विपुल तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में HC एम.पी. सिंह, HC नितिन, Ct. योगेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। यह टीम इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह (SHO, नबी करीम) के निर्देशन और ACP पहाड़गंज श्री सौरभ ए. नरेंद्र के समग्र पर्यवेक्षण में कार्यरत थी। आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गुप्त मुखबिर भी लगाए गए।
Read More: पुरानी पेट्रोल-डीजल कारें बनेंगी इलेक्ट्रिक, मिलेंगे 50,000 रुपये तक इंसेंटिव
तकनीकी और लोकल सर्विलांस से मिली सफलता
जांच के दौरान पुलिस ने 150 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही आरोपी और उसके साथियों द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण (Delhi Police News) किया गया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए केवल व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा था और अलग-अलग नेटवर्क स्रोतों से जुड़ रहा था। पुलिस ने व्हाट्सएप और गूगल से IPDR प्राप्त कर आरोपी की लोकेशन ट्रैक की।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
लगातार निगरानी के बाद 02 जनवरी 2026 को पुलिस टीम ने सदर थाना रोड, पहाड़गंज इलाके से आरोपी संजय उर्फ जॉन को धर दबोचा। पुलिस (Delhi Police News) को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया, जिसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच अभी जारी है।




