राजस्थान

कोटा में राष्ट्रभक्ति की गूंज! रामगंजमंडी में महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बोले – “प्रताप का आत्मबल आज भी अमर है”

Maharana Pratap: रामगंजमंडी में वीरता का उत्सव — महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का भव्य अनावरण

Maharana Pratap : हाड़ौती की धरती पर मंगलवार को एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जब रामगंजमंडी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह आयोजन न केवल एक प्रतिमा का उद्घाटन था, बल्कि भारतीय इतिहास की अमर आत्मा को नमन करने का एक क्षण भी बना।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य व विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ तथा अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

“महाराणा प्रताप आत्मबल के अमर प्रतीक हैं” — ओम बिरला

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, तप और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा –

“हल्दीघाटी का युद्ध केवल संख्या का नहीं, आत्मबल का युद्ध था। प्रताप का संकल्प और उनकी ज्वाला ने मुगल साम्राज्य के अभिमान को झुका दिया।”

बिरला ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के गौरव हैं। उनकी वीरता हर भारतीय के मन में गर्व और प्रेरणा का भाव जगाती है।

“प्रताप का संघर्ष राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा है” — विश्वराज सिंह मेवाड़

महाराणा प्रताप के वंशज और विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि

“स्वतंत्रता और गौरव की रक्षा केवल तलवारों से नहीं, बल्कि संकल्प और आत्मबल से होती है।”

उन्होंने कहा कि प्रताप की जीवनगाथा हमें सिखाती है कि जब संकल्प अडिग हो, तब कोई शक्ति राष्ट्र को झुका नहीं सकती।

“राज्य पाठ्यक्रमों से हटेंगे विवादित अंश” — मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि महाराणा प्रताप की महानता का प्रमाण इतिहास की किताबों में नहीं, बल्कि उनके कर्मों में है।
उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार उन सभी अंशों को पाठ्यक्रम से हटाएगी जो प्रताप की छवि को कमतर दिखाते हैं, ताकि नई पीढ़ी उनके बलिदान और शौर्य से प्रेरणा ले सके।


“यह प्रतिमा भारत की आत्मा का प्रतीक” — सांसद महिमा कुमारी

सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि यह प्रतिमा भारत की आत्मा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की विरासत आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम, पराक्रम और त्याग की परंपरा से जोड़ती रहेगी।

🎉 जयघोषों से गूंज उठा रामगंजमंडी

प्रतिमा अनावरण के दौरान पूरा क्षेत्र ढोल-नगाड़ों, जयघोषों और राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज उठा। हजारों ग्रामीणों, छात्रों और समाजसेवियों ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button