“स्वदेशी से सशक्त होगा भारत…” महम में आत्मनिर्भर भारत की गूंज, सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दिया बड़ा संदेश
Swadeshi will empower India: स्वदेशी से सशक्त होगा भारत: सांसद रामचंद्र जांगड़ा
महम में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की गूंज
Swadeshi will empower India: रोहतक, 13 नवम्बर — महम विधानसभा क्षेत्र के मोखरा मंडल में गुरुवार को ‘आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट रणवीर सिंह ढाका ने की, जबकि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सांसद जांगड़ा बोले — “गांव-गांव में जाग रही स्वदेशी की भावना”
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा —
“देश तभी सशक्त होगा जब हर नागरिक ‘स्वदेशी अपनाओ, भारत बनाओ’ के मंत्र को अपने जीवन में उतारे। गांव-गांव में स्वदेशी की भावना को मजबूत किया जा रहा है।”
स्थानीय उद्योग और रोजगार पर चर्चा
बैठक में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने, और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को और गति देने पर विस्तृत चर्चा की गई।
सांसद ने कहा कि छोटे उद्योग और स्टार्टअप ही भारत की रीढ़ हैं, और इन्हें प्रोत्साहन देने से देश की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर बनेगी।
उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सांसद ने विद्यार्थियों से कहा कि वे “मेक इन इंडिया” की सोच को अपनाएं और अपने कौशल से देश को आगे बढ़ाएं।
कार्यक्रम में शामिल हुए ये प्रमुख लोग
इस अवसर पर जिला प्रभारी सतेंदर परमार, महामंत्री मनदीप, मंडल सचिव वीरू बल्हारा,
मीडिया प्रभारी सुभाष बल्हारा, सत्यप्रकाश बिसला, मीना बाल्मीकि, वेद धवन,
मदीना सरपंच अलीशा दांगी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन दीपक निवास हुड्डा के नेतृत्व में किया गया, जबकि मुकेश वशिष्ट (अध्यक्ष, मोखरा मंडल) और संदीप दांगी (महामंत्री, मोखरा मंडल) ने सह-आयोजक की भूमिका निभाई।




