जयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू — 7 फरवरी को जारी होगी अंतिम सूची, जानिए पूरी प्रक्रिया
 
						Jaipur Voter List Revision : मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू: 7 फरवरी को आएगी अंतिम सूची
जयपुर, 30 अक्टूबर 2025। Jaipur Voter List Revision | 
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम को लेकर जयपुर में जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतिभा वर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ आशीष कुमार के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी दलों से अपील की गई कि वे इस प्रक्रिया में प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोई पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूट न जाए और कोई अपात्र व्यक्ति शामिल न हो सके।
4 नवंबर से शुरू होंगे गणना प्रपत्र भरने के कार्य
सीईओ प्रतिभा वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) भरे जाएंगे।
इसके बाद मतदाता सूची से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं:
- 9 दिसंबर 2025: प्रारूप मतदाता सूची (Draft) का प्रकाशन
- 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026: दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि
- 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026: नोटिस चरण
- 7 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
बीएलओ का करें सहयोग — हर घर पहुंचेगा गणना प्रपत्र
सीईओ ने बताया कि जिले में मतदाताओं की मैपिंग का कार्य 51.32% से अधिक पूरा हो चुका है।
बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरे हुए फॉर्म वापस लेंगे।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बीएलओ को सटीक जानकारी दें और पूरी मदद करें।
- शहरी व प्रवासी मतदाता ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकेंगे।
- सभी मतदाताओं को अपने नवीनतम रंगीन फोटो फॉर्म में लगाना अनिवार्य होगा।
जिनके फॉर्म मिलेंगे, उनके नाम होंगे ड्राफ्ट सूची में शामिल
सीईओ ने बताया कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त होंगे, उनके नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट संस्करण में शामिल किए जाएंगे।
जिन मतदाताओं के नाम पिछले पुनरीक्षण (SIR 2002) से मेल नहीं खाएंगे, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
इन मामलों की सुनवाई के बाद अंतिम सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अनुपस्थित, मृत या डुप्लीकेट नामों की सूची सीईओ की वेबसाइट और सार्वजनिक कार्यालयों में प्रदर्शित की जाएगी।
किसी भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का बीएलए (BLA) दावा या आपत्ति दर्ज करा सकेगा।
विशेष समूहों की सहायता के लिए वॉलिंटियर्स तैनात
सीईओ ने बताया कि वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, गरीब और कमजोर वर्ग के मतदाताओं की मदद के लिए वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जा रहे हैं।
इसके अलावा,
- जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय
- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय
- एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही हैं।
यह डेस्क मतदाताओं को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान करेंगी।
👥 बैठक में मौजूद रहे विभिन्न दलों के प्रतिनिधि
इस अवसर पर
भाजपा से कवीश शर्मा और भूपेंद्र सिंह,
आईएनसी से वसीम खान और मोहम्मद जावेद,
आरएलपी से अब्दुल खान और शंकरलाल नारोलिया,
आप से अमित दाधीच और अशोक कुमार,
तथा बसपा से चरनसिंह नौनिया और प्रमोद कुमार दिवाकर
उपस्थित रहे।
 
				



