देशबॉलीवुड

Ground Zero Review: इमरान हाशमी की दमदार वापसी, गाजी बाबा के खात्मे की सच्ची कहानी

🎬 Ground Zero Review in Hindi: आतंक के खिलाफ लड़ाई की एक सच्ची कहानी

(Ground Zero Review) इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ (Ground Zero) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में वो एक जांबाज़ BSF अफसर नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने देश के दुश्मन गाजी बाबा को ढेर करने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी।

निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने इस रियल मिशन को एक थ्रिलर और इमोशनल टच के साथ पर्दे पर उतारा है।

📖 कहानी की बात करें तो…

फिल्म की कहानी 2001 के कश्मीर पर आधारित है, जब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सरगना गाजी बाबा ने भारतीय जवानों को निशाना बनाकर डर का माहौल बना दिया था।
इसी बीच BSF अफसर नरेंद्र नाथ दुबे (इमरान हाशमी) अपने खुफिया नेटवर्क के ज़रिए इन आतंकियों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। जब उनके करीबी जवान हुसैन की हत्या होती है, तो दुबे इस मिशन को अपनी ज़िम्मेदारी बना लेते हैं – किसी भी कीमत पर गाज़ी बाबा को रोकना है।

पढ़े ताजा अपडेटNational News | Political News Education News Sports News Lifestyle | Bollywood

🎥 डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले

तेजस प्रभा विजय देओस्कर की यह पहली हिंदी थिएटर फिल्म है और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से निर्देशित किया है।
फिल्म में रियल लोकेशन, मिलिट्री ऑपरेशन और एक्शन सीन्स को काफी रिच रिसर्च के साथ फिल्माया गया है।
पहलगाम की वादियों में गोलियों की आवाज़ आपको स्क्रीन से बांधकर रखती है।

🎭 एक्टिंग परफॉर्मेंस

  • इमरान हाशमी ने BSF अफसर की भूमिका में जबरदस्त अभिनय किया है। न उनके पास सिक्स पैक हैं, न ही सुपरहीरो जैसी बॉडी, लेकिन उनका जज़्बा एक सच्चे देशभक्त की तरह दिखता है।
  • सई ताम्हणकर ने पत्नी के किरदार में सीमित स्क्रीनटाइम में भी असर छोड़ा है।
  • जोया हुसैन एक कड़क आईबी ऑफिसर के रोल में फिट बैठती हैं।
  • मुकेश तिवारी और राहुल वोहरा जैसे एक्टर्स की कास्टिंग थोड़ी कमजोर रही।

पढ़े : India vs Pakistan : कितनी है दोनों देशों की सैन्य ताकत? जानिए पूरी तुलना

देखें या नहीं?

अगर आप रियल स्टोरीज़ और देशभक्ति से जुड़ी थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ‘ग्राउंड जीरो’ (Ground Zero) आपके लिए परफेक्ट है।
फिल्म का क्लाइमेक्स काफी स्ट्रॉन्ग है और आपको झकझोर कर रख देगा। हालांकि एडिटिंग थोड़ी टाइट हो सकती थी, लेकिन ओवरऑल फिल्म एक बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव देती है।

‘ग्राउंड जीरो’ (Ground Zero) सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन अनसंग हीरोज़ को सलाम है जो देश की हिफाजत के लिए अपने परिवार और जान से ऊपर वतन को रखते हैं।
इमरान हाशमी की यह नई फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए — खासकर अगर आप एक सच्ची देशभक्ति कहानी से जुड़ना चाहते हैं।

Political News: Find Today’s Latest News on Politics, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on THE FREEDOM NEWS.

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें The Freedom News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट द फ्रीडम न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter THEFREEDOMNEWS 24×7 Live TV

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button