
Absconding reward criminal arrested: जिला विशेष टीम को मिली बड़ी सफलता, दोनों आरोपियों पर था ₹10-10 हजार का इनाम
Absconding reward criminal arrested: जयपुर पूर्व की जिला विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात महीने से फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर ₹10,000-₹10,000 का इनाम घोषित था और ये खतरनाक वारदात में शामिल थे।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन ने बताया कि थाना खोनागोरियान के प्रकरण संख्या 83/2025 में फरार चल रहे दो आरोपी — राहुल मीणा और गौरव सोनी को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है।
5 फरवरी 2025 की घटना
दिनांक 5 फरवरी 2025 को खोनागोरियान क्षेत्र के कुम्हारों का मोहल्ला में विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ध्रुव चेडवाल सहित आरोपी पक्ष ने अवैध पिस्टल से फायरिंग की और खुलेआम हथियार लहराए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
इस गंभीर मामले में आबिद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे और जयपुर से बाहर रहकर पुलिस से बचते फिर रहे थे।
पुलिस टीम की रणनीति और गिरफ्तारी
विशेष सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी, एसीपी आदित्य पूनिया, और थाना खोनागोरियान प्रभारी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाई गई।
गिरफ्तार आरोपी:
- राहुल मीणा (25) – निवासी आनंदपुरी, थाना मोती डूंगरी
- गौरव सोनी (26) – निवासी आदर्श नगर
दोनों को अलग-अलग स्थानों से पकड़कर जयपुर लाया गया है। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम और खोनागोरियान थाना पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।