Delhi Blast News LIVE: दिल्ली में i20 कार धमाके में 9 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी
Delhi Blast News LIVE, Delhi car blast, Red Fort blast, i20 car explosion, Delhi NCR high alert, LNJP hospital blast victims, NIA investigation Delhi blast, Noida alert, Rajasthan alert, Delhi breaking news, car explosion Delhi live updates
Delhi Blast LIVE: i20 कार में कैसे हुआ इतना बड़ा धमाका? मौत का आंकड़ा 9 पर पहुंचा, दिल्ली-NCR में हड़कंप
Delhi Blast LIVE: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ, जिसने पूरे शहर में दहशत फैल दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, i20 कार में हुए इस ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि धमाका i20 कार में हुआ था और जांच तेज कर दी गई है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली में हाई अलर्ट — मंत्री पहुंचेंगे अस्पताल
एलएनजेपी अस्पताल के बाहर मौजूद संवाददाताओं ने बताया कि कुछ देर में दिल्ली सरकार के मंत्री हालात का जायजा लेने पहुंचने वाले हैं।
पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है, सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा और राजस्थान में भी अलर्ट
धमाके के बाद NCR के नोएडा में एंट्री कर रही सभी बसों और वाहनों की कड़ी चेकिंग शुरू हो गई है।
उधर, राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है। स्टेट कंट्रोल रूम से सभी जिलों को मैसेज जारी कर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कार में अन्य लोग भी मौजूद थे
मौके पर मौजूद संवाददाता ने बताया कि—
- जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ, उसमें कुछ और लोग भी सवार थे।
- धमाका कार के पीछे वाले हिस्से में हुआ।
- मौके पर कोई गड्ढा नहीं मिला, जिससे यह संकेत मिलता है कि विस्फोट जमीन में नहीं बल्कि वाहन के भीतर सीमित रूप से हुआ।
- किसी भी घायल के शरीर में कील या तार नहीं मिले, जिससे धमाके की प्रकृति पर सवाल उठ रहे हैं।
एनआईए और फॉरेंसिक टीम ने संभाली जांच
धमाके के तुरंत बाद—
- एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई
- फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य जुटा रहे हैं
- आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस घटना की पूरी जानकारी गृह मंत्रालय को दे दी है।
लाल किले के पास कार धमाका — कई गाड़ियों में लगी आग
सोमवार शाम करीब 7 बजे एक i20 कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और पूरा इलाका घने धुएं से भर गया।
- अब तक 8- 9 लोगों की मौत
- लगभग 40 घायल
- मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
धमाके के बाद दिल्ली-NCR में अलर्ट जारी कर दिया गया है।




