Delhi Bar Association: वकीलों के लिए नई सुविधा, तीस हज़ारी से हाईकोर्ट तक डीटीसी बसें शुरू
दिल्ली बार एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई। दिल्ली ट्रांसपोर्ट द्वारा डीटीसी बस सेवा तीस हज़ारी कोर्ट से हाईकोर्ट एवं साकेत कोर्ट के लिए शुरू की गई, जो सुप्रीम कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट को भी कवर करेगी। यह बस सेवा महिला अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क रहेगी तथा अन्य अधिवक्ता केवल 20 रुपये देकर हाईकोर्ट तक आ-जा सकेंगे।
Delhi Bar Association: 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को दिल्ली बार एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई। दिल्ली ट्रांसपोर्ट द्वारा डीटीसी बस सेवा (DTC buses) तीस हज़ारी कोर्ट से हाईकोर्ट एवं साकेत कोर्ट के लिए शुरू की गई, जो सुप्रीम कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट को भी कवर करेगी।

Read More: बिहार में नई सत्ता का आगाज़! नीतीश कुमार ने ली CM पद की शपथ, ऐतिहासिक समारोह में PM मोदी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला जज वेस्ट अदिति चौधरी, जिला जज फैमिली कोर्ट विनीता गोयल, जिला जज वी. के. दहिया, डिपो मैनेजर सोनम चौधरी, अन्य पदाधिकारी तथा दिल्ली बार एसोसिएशन से प्रधान डी. के. शर्मा, सचिव विकास गोयल एवं कार्यकारिणी सदस्य अमित राघव ने हरी झंडी दिखाकर एवं नारियल फोड़कर बसों (DTC buses) को हाईकोर्ट के लिए रवाना किया।

Read More: ई-टिकटिंग ने बदल दी रेलवे की तस्वीर! अब 100 में से 89 यात्री लेते हैं ऑनलाइन टिकट
इस पूरी पहल में अधिवक्ता अमित राघव की मुख्य भूमिका रही, जिन्होंने डीटीसी बस सेवा शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयास किए। इसके लिए उन्होंने कई दौर की बैठकों में डीटीसी अधिकारियों के साथ मंथन किया और अंततः इस योजना को सफलतापूर्वक अंतिम रूप दिलाया।

डीटीसी बस सेवा (DTC buses) शुरू होने से तीस हज़ारी कोर्ट के वकीलों में उत्साह का माहौल है। यह बस सेवा महिला अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क रहेगी तथा अन्य अधिवक्ता केवल 20 रुपये देकर हाईकोर्ट तक आ-जा सकेंगे।




