Haryana News: अनिल विज का अनिरुद्धाचार्य पर सीधा वार, बोले- चार किताबें पढ़कर बन जाता है कथावाचक

🔥 अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर किया तीखा प्रहार (Anil Vij Aniruddhacharya statement)
हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर बड़ा बयान (Anil Vij Aniruddhacharya statement) दिया है। विज ने कहा कि आजकल कोई भी चार किताबें पढ़कर कथावाचक बन जाता है, लेकिन संत बनने के लिए आत्मिक ज्ञान और साधना जरूरी होती है।
🗣️ विज बोले: संत और कथावाचक में है बड़ा अंतर
अनिल विज ने कहा,
“संत वे होते हैं जो धर्म, अध्यात्म और नैतिकता में ऊंचे स्तर पर हों। जबकि कथावाचक कोई भी बन सकता है, बस चार किताबें पढ़नी होती हैं।“
🛑 “संतों की बात मानें, कथावाचकों की नहीं”
विज ने जनता से अपील की कि लोगों को कथावाचकों की बजाय सच्चे संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए। उन्होंने बिना नाम लिए अनिरुद्धाचार्य के हाल के विवादित बयानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
🗳️ “मैं भाजपा का सबसे बड़ा भक्त हूं” – विज का दूसरा बयान
हाल ही में हरियाणा में बीजेपी ने 42 विधानसभाओं में प्रभारियों की घोषणा की, जिसमें अनिल विज को जगह नहीं मिली। इस पर उन्होंने कहा:
“मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं। मुझसे बड़ा भाजपा का कोई भक्त नहीं है। मैं 7 बार का विधायक हूं, मेरे आधे जितनी बार भी कोई नहीं जीता।”
उन्होंने कहा कि वे अब पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे और जहां भी बुलाया जाएगा, जाएंगे।
⚡ तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
बिहार में तेजस्वी यादव के दो मतदाता कार्ड मिलने पर भी विज ने तंज कसते हुए कहा:
“तेजस्वी यादव के दो वोटर ID मिलने से राहुल गांधी के एटम बम का फ्यूज उड़ गया है। अगर नेता के दो हैं, तो कार्यकर्ताओं के सौ-सौ होंगे।”
📌 निष्कर्ष:
अनिल विज अनिरुद्धाचार्य बयान ने एक बार फिर धार्मिक नेताओं और कथावाचकों की भूमिका पर बहस छेड़ दी है। साथ ही उनके राजनीतिक बयान भी हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा रहे हैं। अब देखना होगा कि अनिरुद्धाचार्य या विपक्षी नेता इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।