देश
अब UPI से होगा क्रेडिट पर भुगतान! Google Pay ने किया बड़ा धमाका, बिना कार्ड चलेगा Credit
डिजिटल पेमेंट में Google Pay ने बड़ा कदम उठाया है। अब यूजर्स UPI की तरह ही क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। Google Pay और Axis Bank के नए डिजिटल क्रेडिट कार्ड से बिना फिजिकल कार्ड, बिना डॉक्यूमेंट और बिना बैंक जाए तुरंत क्रेडिट पर पेमेंट संभव होगा।
Google Pay credit card: UPI और Credit Card का दमदार कॉम्बिनेशन
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में Google Pay ने बड़ा धमाका किया है। Google Pay ने Axis Bank के साथ मिलकर Google Pay Flex Axis Bank Credit Card लॉन्च किया है। इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि अब यूजर्स किसी भी UPI QR कोड को स्कैन करके क्रेडिट पर पेमेंट कर सकेंगे।
पूरी तरह डिजिटल, फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं
यह एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड है, जो RuPay नेटवर्क पर आधारित है और सीधे Google Pay ऐप से जुड़ा रहता है।
✔ न फिजिकल कार्ड
✔ न वॉलेट में रखने की झंझट
✔ सीधे मोबाइल से भुगतान
ऐसे करें Google Pay Credit Card के लिए अप्लाई
इस कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है—
- Google Pay ऐप खोलें
- Credit / Card सेक्शन में जाएं
- No documents, No fees के साथ अप्लाई करें
- अप्रूवल मिलते ही तुरंत इस्तेमाल करें
यूजर को बैंक जाने या किसी तरह का पेपरवर्क करने की जरूरत नहीं होगी।
UPI QR से होगा क्रेडिट पर भुगतान
इस कार्ड की मदद से यूजर—
- दुकानों पर लगे UPI QR को स्कैन कर सकते हैं
- तुरंत Buy Now, Pay Later जैसा अनुभव पा सकते हैं
- छोटे और बड़े दोनों तरह के पेमेंट क्रेडिट पर कर सकते हैं
अभी सीमित यूजर्स के लिए, जल्द सभी के लिए उपलब्ध
फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट की गई है, लेकिन आने वाले समय में इसे पूरे भारत में सभी Google Pay यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।




