विदेश में बसे राजस्थानियों के लिए यादगार शाम! प्रवासी राजस्थानी दिवस पर कला-संस्कृति का भव्य संगम
Pravasi Rajasthani Diwas cultural evening: प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 पर राजस्थान पर्यटन विभाग की भव्य सांस्कृतिक संध्या
Pravasi Rajasthani Diwas cultural evening : जयपुर, 10 दिसंबर।
प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 की शाम लोक संस्कृति, नृत्य और संगीत के रंगों से सराबोर रही। पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा बुधवार को जेईसीसी परिसर में भव्य और गरिमामयी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी परंपराओं का अद्भुत संगम महसूस किया।
मुख्यमंत्री ने ओम बिरला सहित केंद्रीय मंत्रियों का किया अभिनंदन
आयोजन की शुरुआत में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने
- लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला,
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,
- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव,
- केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह,
- केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुनराम मेघवाल
का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रीगण भी उपस्थित रहे।

गुलाबो सपेरा का कालबेलिया नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
सांस्कृतिक संध्या में पद्मश्री गुलाबो सपेरा और उनकी टीम ने अपने विश्वप्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य से मंच पर जादू बिखेर दिया।
लोकनृत्य की यह प्रस्तुति प्रवासी राजस्थानियों के लिए अपनी मिट्टी की महक का अद्भुत अहसास लेकर आई।
इंडियन आइडल फेम पीयूष पंवार ने भी अपनी सुरीली आवाज़ से माहौल को सुरमय बना दिया।
फोक डांस और संगीत का अद्भुत संगम
कार्यक्रम में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को सजीव करने वाली प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं—
- गैर नृत्य की दमदार ताल और घूमती लाठियाँ
- घूमर के रंग-बिरंगे परिधान और स्वाभाविक सुंदर मुद्राएँ
- कालबेलिया की लयबद्ध ऊर्जा
इन सभी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी और विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद
इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से आए प्रवासी राजस्थानी, उद्योग जगत से जुड़े लोग और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने एक बार फिर राजस्थान की लोक संस्कृति, कला और परंपरा को वैश्विक मंच पर चमकाने का काम किया।




