सुबह 6 बजे जयपुर की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब—प्रेरणाथॉन 2025 ने रचा नया रिकॉर्ड!
PrernaThon 2025 Jaipur: प्रेरणाथॉन 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न, जयपुर की सड़कों पर दिखा जनभागीदारी का अनूठा उत्साह
PrernaThon 2025 Jaipur: जयपुर, | जिला प्रशासन, सामाजिक संगठनों और हजारों नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ प्रेरणाथॉन 2025 का भव्य आयोजन आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हरीओम टॉवर, गोनेर रोड से हुआ और समाप्ति अक्षय पात्र, जागतपुरा में हुई।
स्वास्थ्य, जागरूकता और सामाजिक संदेशों से भरपूर कार्यक्रम
प्रेरणापथ सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस मैराथॉन का मुख्य उद्देश्य—
- स्वास्थ्य जागरूकता
- नशा मुक्ति
- ट्रैफिक सेफ्टी
- महिला सशक्तिकरण
- युवा प्रेरणा
जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों, खेल संगठनों, स्वयंसेवकों और शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ
प्रदेश संयोजक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए—
- ऊर्जा पेय
- मेडिकल सहायता
- वॉलंटियर सपोर्ट
- सुरक्षा व्यवस्था
जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
आयोजकों ने जताया आभार
कार्यक्रम संयोजक भगवत सिंह राजावत ने सभी सहयोगी संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों और शहरवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम आगे भी समाजहित में निरंतर आयोजित होते रहेंगे।
प्रमुख उपस्थित व्यक्ति
कार्यक्रम में शामिल हुए—
- युवा लेखक एवं विचारक एनके शर्मा
- राजस्थान विधि महाविद्यालय की उप निदेशक आरती शर्मा
- डॉ. नमिता खंडेलवाल
- सीए प्रतिज्ञा नंदवाना
- सामाजिक कार्यकर्ता रैना भारद्वाज
- तथा सैकड़ों गणमान्य नागरिक




