राजस्थान

“जब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पहुंचे विधानसभा, तो अध्यक्ष देवनानी ने कहा – ‘नेगेटिविटी को मत बनने दो ट्रेंड’”

जयपुर, 3 जुलाई – राजस्थान विधानसभा में आज कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला जब राज्य भर से आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) ने विधानसभा भवन, ऐतिहासिक सदन और राजनीतिक आख्यान संग्रहालय का दौरा किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इन्फ्लुएंसर्स को संबोधित करते हुए कहा:

“सोशल मीडिया पर पॉजिटिव डोमिनेंट करो, नेगेटिविटी को हावी मत होने दो।”

उन्होंने कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया बेहद प्रभावशाली है, और इसका सीधा असर युवा पीढ़ी के विचारों व मूल्यों पर पड़ता है। ऐसे में इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनें, और ऐसा कंटेंट अपलोड करें जो प्रेरणादायक, सकारात्मक और समाज हितैषी हो।


🎯 वासुदेव देवनानी की प्रमुख बातें:

  • “नेशन फर्स्ट” सोच के साथ कंटेंट बनाएं।
  • महिलाओं का सम्मान, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जैसे विषयों को बढ़ावा दें।
  • रामचरितमानस और गीता जैसे ग्रंथों के अध्ययन के लिए युवाओं को प्रेरित करें।
  • सोशल मीडिया पर कंटेंट अपलोड करने से पहले उसका सामाजिक प्रभाव जरूर सोचें।

🏛️ नवाचारों के लिए चर्चित विधानसभा

श्री देवनानी ने बताया कि विधानसभा में कई नवाचार किए गए हैं जैसे:

  • विक्रम संवत आधारित विधानसभा डायरी
  • महापुरुषों के चित्रों से सुसज्जित कैलेंडर
  • गुलाबी नगर की तर्ज पर ‘गुलाबी सदन’
  • पेपरलेस सदन और संविधान दीर्घा का निर्माण

Readalso: राजस्थान के नए DGP राजीव शर्मा ने संभाला पदभार, बोले- मिलकर बनाएंगे सुरक्षित राजस्थान

👁️‍🗨️ क्या देखा इन्फ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) ने?

सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने राजस्थान विधानसभा के ऐतिहासिक दस्तावेज, संविधान निर्माण की झलक और दुर्लभ चित्रों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, अविनाश जोशी, अजय विजयवर्गीय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button