बॉलीवुड
60 की उम्र में भी थम नहीं रही रफ्त’aar! Y+ सिक्योरिटी के बीच सलमान खान की नाइट साइकिलिंग ने उड़ाए होश
Salman Khan cycling video: 60वें जन्मदिन पर सलमान खान ने दिखाई फिटनेस की झलक
बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर देश-विदेश से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। सोशल मीडिया से लेकर पनवेल स्थित फार्महाउस तक जश्न का माहौल दिखा। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भाईजान देर रात साइकिलिंग करते नजर आए—और फैंस हैरान रह गए।
Y+ सिक्योरिटी, तेज रफ्तार और दबंग स्वैग


वायरल वीडियो ने जीता इंटरनेट
यह वीडियो मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। 60 की उम्र में सलमान की एनर्जी और फिटनेस देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
💬 फैंस ने लुटाया प्यार
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
- “60 की उम्र में भी 26 वाला जोश—गजब फिटनेस!”
- “भाई तो भाई हैं… लव यू भाईजान!”
Salman Khan cycling video ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। Y+ सिक्योरिटी के बीच देर रात साइकिलिंग और दमदार स्वैग—भाईजान की फिटनेस ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।





2 Comments