जयपुर में क्या हुआ ऐसा कि दुनिया भर के प्रवासी राजस्थानी एक मंच पर जुट गए? पढ़ें प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की बड़ी कहानी!
Pravasi Rajasthani Diwas: प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का भव्य उद्घाटन—जयपुर बना वैश्विक महाकुंभ का केंद्र
Pravasi Rajasthani Diwas: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के जेईसीसी सभागार में बुधवार को पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस–2025 का भव्य और ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। इस आयोजन ने राजस्थान को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई, जहां देश और दुनिया से आए हजारों प्रवासी राजस्थानियों ने सहभागिता दर्ज कराई।
इस भव्य समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, सी.आर. पाटिल, भागीरथ चौधरी, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, टाटा पावर के सीईओ प्रवीर सिन्हा सहित अनेक वैश्विक उद्योगपति उपस्थित रहे।

राज्यपाल का संदेश—मातृभूमि का कर्ज चुकाने राजस्थान में निवेश करें प्रवासी
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान को भक्ति, शक्ति और लक्ष्मीपुत्रों की धरती बताते हुए प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि—
“जननी जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है—राजस्थान के विकास में प्रवासी अहम भाग निभाएं।”
राज्यपाल ने बताया कि राजस्थान अब सूखे का प्रदेश नहीं, बल्कि तेजी से विकसित होता हरा-भरा राज्य है।
पीयूष गोयल: “राजस्थान पर भरोसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यहां हर वादा निभाया जाता है”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान की युवा शक्ति, नीतिगत मजबूती और निवेश हितैषी वातावरण की जमकर सराहना की।
उन्होंने कहा कि—
“राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत इसका डेमोग्राफिक डिविडेंड है। यहां हर वादा निभाया जाता है।”
राजस्थान में अब तक 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं, जिनका बड़ा हिस्सा धरातल पर उतर रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा: राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर और अगले वर्ष राइजिंग राजस्थान समिट
मुख्यमंत्री ने घोषणा की—
- राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर (9 विदेशों में, 5 भारत के राज्यों में)
- 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग
- अगले वर्ष राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन
- ‘प्रवासी राजस्थानी नीति’ का शुभारंभ
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य में 36,000 किमी नई सड़कें, 22,860 मेगावाट सौर ऊर्जा, और 23,000 करोड़ का ट्रांसमिशन नेटवर्क स्थापित किया गया है।
अग्रवाल का बड़ा ऐलान—राजस्थान में बनेगा देश का सबसे बड़ा फर्टिलाइजर प्लांट
वेदांता ग्रुप चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान की जमीन ऊर्जा और खनिजों का खजाना है।
उन्होंने घोषणा की—
“हम राजस्थान में देश का सबसे बड़ा फर्टिलाइजर प्लांट स्थापित करेंगे।”
यह राजस्थान को पीले से हरा बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा।
TATA Power: राजस्थान स्वच्छ ऊर्जा का भविष्य
टाटा पावर के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने बताया कि राजस्थान में—
- 800 GW सौर ऊर्जा क्षमता
- 200 GW पवन ऊर्जा क्षमता
उन्होंने कहा कि सही दिशा में प्रयास हुए तो राजस्थान भारत का स्वच्छ ऊर्जा कैपिटल बन सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा विशेष संदेश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस भारत और राजस्थान की संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने का मजबूत मंच है।
9 प्रवासी विभूतियों को सम्मान—Rajasthan Pride
निम्न प्रवासी राजस्थानियों को “प्रवासी राजस्थानी सम्मान” प्रदान किया गया—
- अनिल अग्रवाल
- कुमार मंगलम बिड़ला
- विनीत मित्तल
- अजय पीरामल
- माधव सिंघानिया
- पूनमचंद राठी
- नरसी कुलरिया
- सी.एम. मूंदड़ा
- प्रदीप राठौड़




