गुरु नानक जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, बोले — “गुरु नानक देव जी का मार्ग मानवता की राह दिखाता है”
Guru Nanak Jayanti : गुरु नानक जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
बोले — “गुरु नानक देव जी का मार्ग अपनाकर मानव उत्थान के लिए करें कार्य”
जयपुर, 5 Guru Nanak Jayanti: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर जयपुर के मानसरोवर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने सत्य, प्रेम और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने जात-पात और ऊंच-नीच के भेद को नकारते हुए सभी को समान माना।
श्री शर्मा ने कहा, “हम सबको गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और मानवता के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।”
“इक ओंकार सतनाम” — गुरु नानक देव जी का अमर संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी का संदेश “इक ओंकार सतनाम” — अर्थात एक ही ईश्वर और एक ही सत्य — आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी और अमृत समान है।
उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने लंगर प्रथा के माध्यम से समानता और मानवता का सबसे बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा, “ईमानदारी से मेहनत करना और अर्जित धन को दूसरों की सेवा में लगाना ही सच्चा धर्म है।”
सिख समुदाय के वीरों ने देश के लिए दिया सर्वस्व
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिख समुदाय की वीरता, त्याग और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि —
“सिख धर्म ने सदैव मानवता और साहस की मिसाल पेश की है। देश की रक्षा में सिख वीरों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है।”
उन्होंने कहा कि सिख समाज ने स्वतंत्रता संग्राम, सीमाओं की सुरक्षा, आपदा राहत, शिक्षा और सामाजिक सेवा सभी क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान दिया है।
राज्य सरकार सिख समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार सिख समुदाय के विकास और कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है।
सरकार द्वारा गुरुद्वारों के रखरखाव, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और सामुदायिक विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने छका लंगर, संगत से की मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद संगत को लंगर छकाया और स्वयं भी लंगर की प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।




