Basic Mathematics Terminology Meeting: शिक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की पहल
Basic Mathematics Terminology Meeting: वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, (उच्चतर शिक्षा विभाग), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित गणित की मूलभूत शब्दावली (अंग्रेजी–हिंदी–संस्कृत) निर्माण हेतु राष्ट्रीय विशेषज्ञ सलाहकार समिति की पांच दिवसीय बैठक (4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025) रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शब्दावली निर्माण का प्रयास
आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर धनंजय सिंह के मार्गदर्शन में यह बैठक राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं में तकनीकी एवं वैज्ञानिक शब्दावली तैयार करने की दिशा में अहम चर्चा हुई।
आयोग का उद्देश्य शिक्षा को भारतीय भाषाओं में सशक्त और सुलभ बनाना है ताकि छात्र अपने विषय की गहराई को मातृभाषा में समझ सकें।

22 भारतीय भाषाओं में शब्दावली निर्माण जारी
आयोग के योजना प्रभारी अधिकारी एवं सहायक निदेशक विजय राज सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि आयोग संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भारतीय भाषाओं के लिए तकनीकी और वैज्ञानिक शब्दावलियों के निर्माण का कार्य लगातार जारी रखे हुए है।
बैठक में शामिल हुए गणित एवं संस्कृत के विशेषज्ञ
पांच दिवसीय बैठक में देशभर के गणित और संस्कृत के विद्वानों ने भाग लिया। इनमें शामिल थे —
प्रोफेसर विजेंद्र कुमार शर्मा (केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर)
प्रोफेसर स्वामी श्रीवास्तव (इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन, भोपाल)
प्रोफेसर अशोक सिंह शेखावत (डायरेक्टर, रीजनल कॉलेज)
डॉ. विपाशा जैन, प्रोफेसर संजय जैन, डॉ. देवेंद्र कुमार, वेद प्रकाश पाठक सहित अन्य विशेषज्ञ
इन सभी विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के गणितीय शब्दों का संस्कृत रूपांतरण कर शिक्षा क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान की।
सम्मान एवं सहयोग का आयोजन
बैठक के दौरान रीजनल कॉलेज टीम के प्रोफेसर डॉ. अशोक सिंह शेखावत, प्रोफेसर प्रमोद शर्मा, प्रोफेसर केदार नारायण बैरवा, डॉ. सुमित शर्मा, सौरभ पाटनी, अनिल बोयल, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, चेतन कुमार, महेंद्र वर्मा, कुमारी अश्विनी और महेंद्र सैनी ने विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की शुभकामनाएं
दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना और वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने गणित शब्दावली के राष्ट्रीय विशेषज्ञ सलाहकार समिति के सभी विशेषज्ञों को इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य हेतु शुभकामनाएं दीं।
भारतीय भाषाओं में शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में कदम
जयपुर में सम्पन्न यह बैठक भारतीय भाषाओं में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है।
गणित की मूलभूत शब्दावली का निर्माण न केवल विद्यार्थियों के लिए सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा, बल्कि यह संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी के बीच वैज्ञानिक संवाद का नया अध्याय भी खोलेगा।




