बेटियों के सामने पिता को कुचलकर मार डाला! आखिर क्या थी जमीन की दुश्मनी?
Guna Land Dispute Murder: गुना में जमीनी विवाद ने लिया खौफनाक रूप
Guna Land Dispute Murder: मध्यप्रदेश के गुना जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक किसान को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी वारदात उसकी दो नाबालिग बेटियों के सामने हुई, जो अपने पिता को बचाने आई थीं।

घटना गणेशपुरा गांव की
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप नागर खेत पर जा रहे थे। तभी करीब 10–15 दबंगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। पहले किसान से मारपीट की गई, फिर बेरहमी से थार गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई।
बेटियों को भी नहीं बख्शा
जब उनकी नाबालिग बेटियाँ पिता को बचाने दौड़ीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की और कपड़े फाड़ दिए। यह दिल दहला देने वाली वारदात रविवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है।
इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल रामस्वरूप को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, हमलावर फरार
घटना की गंभीरता को देखते हुए गुना SDOP विवेक अष्टाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फतेहगढ़ थाना पुलिस ने:
- हत्या
- छेड़छाड़
- मारपीट
- गुंडागर्दी
आदि गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाश अभियान जारी है।
गुना में जमीन विवाद अब जानलेवा रूप ले चुका है। एक परिवार ने अपने पिता को खो दिया और मासूम बेटियाँ सदमे में हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।




