जयपुर में दर्दनाक घटना: नकल पकड़े जाने के बाद छात्र ने 12वीं मंजिल से लगाई छलांग
Jaipur News: बिहार निवासी 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने परीक्षा में नकल पकड़े जाने के बाद मानसिक तनाव में आकर 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।
Jaipur Student Suicide Case: जयपुर में कॉलेज छात्र की दर्दनाक मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। यहां 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने एक निर्माणाधीन 12 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने के बाद गहरे मानसिक तनाव और अवसाद में था।
मृतक छात्र की पहचान
मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी प्रियंशु राज के रूप में हुई है। वह पिछले 6 महीनों से मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
परीक्षा के दौरान पकड़ा गया नकल करते हुए
पुलिस के अनुसार, प्रियांशु के पहले सेमेस्टर में एक विषय में बैक लग गई थी। उसी का एग्जाम 26 दिसंबर को दोपहर 3 से 6 बजे के बीच था। परीक्षा के दौरान वह नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद शिक्षकों ने उसकी उत्तर पुस्तिका और पर्चियां जब्त कर उसे दूसरी कॉपी दी।
इस घटना के बाद वह काफी परेशान और तनाव में आ गया था।
निर्माणाधीन इमारत से लगाई छलांग
बताया गया है कि कॉलेज से करीब 5 किलोमीटर दूर बगरू टोल प्लाजा के पास स्थित एक निर्माणाधीन 12 मंजिला इमारत तक वह पहुंचा। वहां जाने से पहले उसने एक वाहन किराये पर लिया और रास्ते में विषाक्त पदार्थ व पानी की बोतल खरीदी।
शाम करीब 7:15 बजे वह मजदूरों के साथ बिल्डिंग में गया और 12वीं मंजिल पर पहुंचकर अपना बैग व मोबाइल रखकर नीचे छलांग लगा दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छत से मिले बैग में छात्र के दस्तावेज, मोबाइल फोन, जहर और पानी की बोतल बरामद हुई, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई।
पुलिस जांच जारी
पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह घटना एक बार फिर छात्रों पर बढ़ते मानसिक दबाव और परीक्षा तनाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
यदि आप या आपका कोई परिचित मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो परिवार, दोस्तों या विशेषज्ञ से बात करना बेहद जरूरी है। मदद लेना कमजोरी नहीं है।





9dgame7, sounds pretty futuristic! Let’s see what kind of games they’ve got. Maybe I’ll find a new favorite. 9dgame7
Yo, phpopularcasino is alright! Got a decent selection of games and the site’s pretty easy to navigate. Feels like a good place to chill and try your luck. Check it out at phpopularcasino