राज्य

गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस में जोधपुर CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस अधिकारियों पर चलेगा हत्या का केस

मामले में बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया है.

राजस्थान (rajasthan news) का सबसे चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर (anand pal ancounter case) मामले में बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया है. अब इस मामले से जुड़े पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस चलेगा.

आनंदपाल की पत्नी राजकंवर (wife of anand pal singh rajkanvar) और भाई रूपिंदर सिंह (brother of anand pal singh rupindar singh) की तरफ से वकील भंवर सिंह राठौड़ ने अदालत में इस पूरे मामले को चुनौती दी थी. राठौड़ ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस की पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट को अदालत में चुनौती दी गई थी.

राजकंवर की तरफ से कोर्ट को बताया कि घटना के दिन आनंदपाल घर की छत पर छुपा हुआ था. पुलिस ऊपर नहीं जा पा रही थी. तब उसके भाई रूपिंदर को अधिकारियों ने कहा कि आप आगे चलो, हम आनंदपाल को नहीं मारेंगे.  इस रूपिंदर के पीछे पुलिस छत पर पहुंची. जहां आनंदपाल ने सरेंडर किया. 

आरोपसरेंडर करने के बाद हुआ एनकाउंटर

आनंदपाल के भाई रूपिंदर के मुताबिक सरेंडर करने के बाद आनंदपाल के साथ मारपीट की गई. उसी दौरान तत्कालीन एसपी राहुल बाहरठ, एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश चौधरी , डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, आरएसी हेड कांस्टेबल कैलाश ने आनंदपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि आनंद पाल सिंह का 24 जून 2017 को चूरू के मालासर गांव में एसओजी ने एनकाउंटर किया था. अब सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला चलेगा. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button