Bihar Election Result Satish Poonia Statement: बिहार में एनडीए को मिला जनादेश मोदी-नीतिश पर विश्वास की मुहर: डॉ. सतीश पूनिया
Bihar Election Result Satish Poonia Statement: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने इसे जनता का पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर पूर्ण विश्वास बताया। झज्जर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को सिरे से खारिज कर दिया है और विकास के लिए स्थिर सरकार को चुना है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
“बिहार ने जंगलराज को नकारा, विकास को चुना” — डॉ. पूनिया
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा—
“यह जनादेश साबित करता है कि बिहार अब जंगलराज की तरफ लौटने वाला नहीं। जनता ने कानून व्यवस्था, बुनियादी विकास और सुशासन के लिए एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है।”
उन्होंने कहा कि मोदी-नीतिश के नेतृत्व में बिहार ने नई रफ्तार पकड़ी है और यह परिणाम जनता के विश्वास का प्रतीक है।
आरजेडी के शासन को बताया भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का दौर
उन्होंने कहा कि आरजेडी के राज को जनता ने भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के रूप में झेला था।
पूनिया बोले—
“आरजेडी के जंगलराज को नकारते हुए बिहार ने नई दिशा और नए भरोसे को चुना है। मोदी और नीतीश ने चुनौतियों का समाधान किया, इसलिए जनता ने दुबारा विश्वास जताया।”
राहुल गांधी पर तीखा हमला—‘धरातल पर नहीं, कल्पनाओं में जीते हैं’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए डॉ. पूनिया ने कहा—
“राहुल गांधी कल्पनाओं में जीते हैं। जनता के बीच उनकी मौजूदगी ही नहीं होती। उनको पहले से पता था कि हार पक्की है, इसलिए हार का ठीकरा चुनाव आयोग और वोट चोरी पर फोड़ दिया।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों में किसी तरह का दम नहीं था और बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया।
‘बेहतर होता राहुल गांधी मुद्दों पर फोकस करते’
डॉ. पूनिया ने कहा—
“अगर राहुल गांधी बेबुनियाद आरोपों की जगह चुनावी मुद्दों पर ध्यान देते, तो उनकी यह दुर्दशा नहीं होती।”
उन्होंने कहा कि जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि नकारात्मक राजनीति को अब जगह नहीं मिलेगी।




