
Deepti Maheshwari road accident: भीषण सड़क हादसे में घायल हुईं विधायक दीप्ति माहेश्वरी, ICU में भर्ती
Deepti Maheshwari road accident– भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दीप्ति माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे (NH) पर चीरवा टनल के पास हुआ, जब एक दूसरी गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी के साथ कार में उनके निजी सहायक जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी मौजूद थे, जो इस हादसे में घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के अनुसार, घटना रात करीब 1 बजे की है जब दीप्ति माहेश्वरी राजसमंद से उदयपुर लौट रही थीं। इसी दौरान एक गुजरात नंबर की गाड़ी ने चीरवा टनल के पास कट पर टर्न लेते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।
दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर, ICU में निगरानी में रखा गया
हादसे के तुरंत बाद तीनों को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक, दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर आया है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। हालत स्थिर बताई जा रही है।
उनके पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि पीए जय को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र को भी गंभीर चोटें लगी हैं। दोनों का इलाज जारी है।
राजनीति में विरासत को आगे बढ़ा रही हैं दीप्ति
दीप्ति माहेश्वरी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत किरण माहेश्वरी की बेटी हैं। किरण माहेश्वरी का कोरोना काल में निधन हो गया था। इसके बाद 2021 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने दीप्ति माहेश्वरी को राजसमंद से टिकट दिया, जहां उन्होंने जीत दर्ज की।
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने उन्हें दोबारा टिकट दिया और वे दूसरी बार विधायक बनीं।
फिलहाल स्थिति क्या है?
- दीप्ति माहेश्वरी ICU में भर्ती, हालत स्थिर
- पीए और ड्राइवर को भी इलाज के लिए भर्ती किया गया
- घटना की पुलिस जांच जारी
- टक्कर मारने वाली गाड़ी की पहचान की जा रही है