देश

Railway New Rules: वंदे भारत स्लीपर में टिकट कैंसिल किया तो डूबेगा पूरा पैसा, रेलवे ने बदले सख्त नियम

वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद शुरू हुई पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर अब आसान नहीं, बल्कि महंगा पड़ सकता है। रेलवे ने टिकट कैंसलेशन, रिफंड और कोटा को लेकर बेहद सख्त नियम लागू कर दिए हैं, जिनकी अनदेखी यात्रियों को भारी नुकसान दे सकती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद शुरू हुई पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर अब आसान नहीं, बल्कि महंगा पड़ सकता है। रेलवे ने टिकट कैंसलेशन, रिफंड और कोटा को लेकर बेहद सख्त नियम लागू कर दिए हैं, जिनकी अनदेखी यात्रियों को भारी नुकसान दे सकती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की ऐतिहासिक सफलता के बाद भारतीय रेलवे ने देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए हवाई सफर जैसा अनुभव देने का दावा करती है, लेकिन इसके साथ ही रेलवे ने टिकट कैंसलेशन और रिफंड के नियमों को भी बेहद सख्त बना दिया है।

अगर आपने बिना सोचे-समझे टिकट बुक कर लिया और बाद में यात्रा रद्द करनी पड़ी, तो आपकी पूरी रकम डूब सकती है। ऐसे में इस प्रीमियम ट्रेन में सफर से पहले नियम जानना बेहद जरूरी है।

टिकट कैंसिलेशन में जरा सी देरी, पूरा पैसा जब्त

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के टिकट कैंसिलेशन पर अब सामान्य ट्रेनों जैसा रिफंड नहीं मिलेगा।

  • अगर यात्री ट्रेन के प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं करता है, तो पूरा किराया जब्त कर लिया जाएगा।
  • यानी एक रुपया भी रिफंड नहीं मिलेगा।

यह नियम खास तौर पर उन यात्रियों के लिए झटका है, जो आखिरी वक्त में प्लान बदलने के आदी हैं।

पहले भी कटेगा बड़ा चार्ज

रेलवे ने कैंसिलेशन स्लैब भी काफी महंगे कर दिए हैं—

  • 72 घंटे से ज्यादा पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर किराए का 25% कटेगा।
  • 72 घंटे से 8 घंटे के बीच टिकट कैंसिल करने पर 50% किराया रेलवे काट लेगा।
  • 8 घंटे के अंदर कैंसिलेशन पर 0% रिफंड

यानि यह सिस्टम लगभग हवाई यात्रा के रिफंड नियमों जैसा बना दिया गया है।

RAC की सुविधा पूरी तरह खत्म

इस ट्रेन में यात्रियों को बड़ा झटका RAC (Reservation Against Cancellation) को लेकर भी लगा है।
रेलवे ने साफ कर दिया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में—

  • RAC की सुविधा नहीं मिलेगी
  • कन्फर्म टिकट नहीं है, तो सफर की कोई गारंटी नहीं

इसका मतलब यह है कि आधी सीट या एडजस्टमेंट जैसी व्यवस्था अब इस ट्रेन में संभव नहीं होगी।

ज्यादातर कोटा भी नहीं होंगे लागू

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रीमियम ट्रेन में सभी तरह के कोटा मान्य नहीं होंगे।
केवल ये कोटा लागू रहेंगे—

  • महिला कोटा
  • दिव्यांगजन कोटा
  • सीनियर सिटीजन
  • ड्यूटी पास

इसके अलावा VIP कोटा या अन्य सामान्य कोटा इस ट्रेन में पूरी तरह बंद रहेंगे।

400 किलोमीटर से कम का सफर भी पड़ेगा महंगा

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए रेलवे ने न्यूनतम किराया दूरी 400 किलोमीटर तय की है।

  • अगर कोई यात्री 200 या 300 किलोमीटर का ही सफर करता है,
  • तब भी उसे 400 किलोमीटर का पूरा किराया देना होगा।

यह नियम खासतौर पर शॉर्ट डिस्टेंस यात्रियों की जेब पर भारी पड़ सकता है।

जमीन पर हवाई सफर जैसा अनुभव

हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर चलने वाली यह पूरी तरह वातानुकूलित स्लीपर ट्रेन रात के सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन की गई है।
रेलवे के अनुसार—

  • यह ट्रेन यात्रा समय को लगभग ढाई घंटे तक कम करेगी
  • यात्रियों को एयरलाइन जैसी सुविधाएं मिलेंगी

इसी वजह से रेलवे ने टिकट रिफंड और कैंसिलेशन के नियम भी एयरलाइन मॉडल पर बनाए हैं।

सफर से पहले सोच-समझकर करें बुकिंग

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भले ही लग्जरी और तेज रफ्तार का अनुभव दे, लेकिन इसमें टिकट कैंसिलेशन की जरा सी गलती आपकी जेब खाली कर सकती है। इसलिए रेलवे की सलाह है कि यात्री टिकट बुक करने से पहले अपनी यात्रा योजना पूरी तरह कन्फर्म कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button