दुनिया

अमरनाथ यात्रा 2025: 581 कंपनियां, डॉग स्क्वॉड और ड्रोन से कड़ी सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

सुरक्षा का अभूतपूर्व बंदोबस्त, 581 कंपनियां तैनात

Amarnath Yatra 2025: इस साल अमरनाथ यात्रा (3 जुलाई से 9 अगस्त) के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त योजना के तहत सभी मार्गों का सुरक्षा ऑडिट किया गया है। 581 कंपनियां, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और जैमर तैनात किए जाएंगे, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

डिजिटल मैपिंग और पहचान पत्र

  • हर यात्री और पोनी राइडर का डिजिटल पहचान पत्र बनाया जाएगा।
  • डिजिटल मैपिंग से यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी।
  • सभी नेशनल हाईवे अप्रोच रूट्स को ब्लॉक किया जाएगा।

Amarnath Yatra 2025 में हाई-टेक सुरक्षा व्यवस्था

  • क्विक एक्शन टीम, बम डिफ्यूजल स्क्वॉड और K9 डॉग स्क्वॉड तैनात।
  • ड्रोन निगरानी से हर गतिविधि पर नजर।
  • संयुक्त PCR वाहन यात्रा मार्ग पर सक्रिय रहेंगे।

यात्रा की अवधि घटी, सुरक्षा बढ़ी

पिछले साल 52 दिनों की तुलना में इस बार यात्रा 38 दिन की होगी, जिससे सुरक्षा और मजबूत की गई है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

Readalso: भारत में 17 साल बाद फिर होगी राष्ट्रीय जनगणना, 2027 से होगी शुरुआत

अमरनाथ यात्रा का धार्मिक महत्व

अमरनाथ गुफा, जो 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, में प्राकृतिक बर्फ का शिवलिंग बनता है, जिसे भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। लाखों श्रद्धालु हर साल इस दर्शन के लिए आते हैं।

https://www.facebook.com/share/1EkdSodw62

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button