राजस्थान

6 दिन, 2 स्कूल और पुलिस की नई सोच—राजस्थान में ऐसी अनूठी कार्यशाला पहली बार!

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस और IPF की संयुक्त पहल: 6 दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

Rajasthan Police: जयपुर, 17 नवंबर। राजस्थान पुलिस और इंडिया पुलिस फाउंडेशन (IPF) के सौजन्य से आयोजित 6 दिवसीय कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यशाला आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई। यह विशेष पहल कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था और सामुदायिक कल्याण में पुलिस की भूमिका से अवगत कराने के लिए शुरू की गई थी।

राष्ट्रीय पुरस्कार के बाद नई पहल

यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में राजस्थान पुलिस को कम्युनिटी पुलिसिंग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यशाला शुरू की गई।

** कार्यक्रम की मुख्य बातें**

1. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में आयोजित विशेष कार्यक्रम

कार्यक्रम का संचालन निम्न वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुआ—

  • डीजीपी राजीव शर्मा
  • एडीजी कम्युनिटी पुलिसिंग श्रीमती लता मनोज कुमार
  • नोडल अधिकारी: पंकज चौधरी, IPS

IPF की ओर से मुख्य प्रबंधक श्रीमती पूनम अरोड़ा और सेवानिवृत्त IPS अधिकारी विमला मेहरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यशाला जयपुर के दो सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुई—

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मण डूंगरी (गलतागेट)
  • एस.के.एन. विद्यालय, जोबनेर
Nodal Officer: Pankaj Chaudhary, IPS

2. छात्रों को पुलिसिंग की गहराई से जानकारी

नोडल अधिकारी पंकज चौधरी IPS ने बताया कि कम्युनिटी पुलिसिंग भविष्य की जरूरत है। इस कार्यशाला का उद्देश्य—

  • छात्रों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना
  • पुलिस की बहुआयामी भूमिकाओं से परिचय कराना
  • महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना

3. देश के शीर्ष अधिकारियों ने दिए विशेष सत्र

छात्रों को कई नामी विशेषज्ञों से सीखने का अवसर मिला, जिनमें शामिल हैं—

  • सेवानिवृत्त DGP ओ.पी. सिंह – न्याय व्यवस्था
  • सेवानिवृत्त DGP अमोद कंठ – किशोर न्याय
  • यूनिसेफ राजस्थान प्रतिनिधि – बाल अधिकार
  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) – साइबर सुरक्षा व यातायात नियम
  • SFL जयपुर – फॉरेंसिक विज्ञान
  • नगर निगम व SDRF – अग्निशमन व आपदा प्रबंधन

इन सत्रों के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ लाइव डेमो भी दिखाए गए।

4. पुलिस स्टेशन व फायर स्टेशन का भ्रमण

कार्यशाला के दौरान छात्रों को—

  • पुलिस स्टेशन
  • अग्निशमन केंद्र

का प्रत्यक्ष दौरा भी करवाया गया। इससे बच्चों ने पुलिस की कार्यशैली को नजदीक से समझा और उनके प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ।

5. कार्यक्रम का सफल पर्यवेक्षण

पूरे 6 दिवसीय आयोजन का निरीक्षण किया—

  • पंकज चौधरी, IPS
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम मीना
  • नरेश कुमार शर्मा
  • संजय कुमार शर्मा

कार्यक्रम की सफलता पर IPF प्रतिनिधियों ने डीजीपी राजीव शर्मा सहित सभी अधिकारियों का आभार जताया और राजस्थान को कम्युनिटी पुलिसिंग का राष्ट्रीय रोल मॉडल बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button