22 मिनट में लिया 22 अप्रैल का बदला! पीएम मोदी का संसद में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान ने खुद मांगी थी दया

PM Modi statement on Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरमाई बहस, पीएम मोदी बोले- पाकिस्तान खुद सीजफायर की भीख मांग रहा था
नई दिल्ली, 29 जुलाई। लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi statement on Operation Sindoor) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद पर कड़ा रुख जाहिर किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है, और दुनिया के किसी नेता ने इसे रोकने की बात नहीं कही।
💬 अमित शाह बोले – आतंकियों को जमीन में मिलाया
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के आकाओं को भी खत्म कर दिया गया। CRPF और सेना ने मिलकर आतंक के अड्डों को नष्ट किया। उन्होंने कहा, “हमने न सिर्फ आतंकी मार गिराए बल्कि उनके नेटवर्क को भी तोड़ डाला।”
🎙️ पीएम मोदी ने किया खुलासा – पाकिस्तान ने गुहार लगाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“दुनिया के किसी नेता ने सीजफायर के लिए नहीं कहा। पाकिस्तान के DGMO ने खुद फोन कर कहा – बस करो, बहुत मारा है।”
उन्होंने आगे कहा कि जेडी वेंस जैसे अमेरिकी नेताओं ने जरूर पाक की साजिश की जानकारी दी, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया कि जो हमला करेगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।
🧨 “हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के कोने-कोने में प्रहार किया” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के हर अड्डे पर सटीक और निर्णायक हमला किया। उन्होंने कहा,
“हमने आतंकियों की नाभि पर हमला किया और 100% टारगेट को सफलतापूर्वक हिट किया। पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी भी झूठ साबित हुई।”
🧾 193 देशों का समर्थन, कांग्रेस का नहीं – पीएम मोदी का तंज
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को दुनियाभर में समर्थन मिला,
“193 देशों ने भारत के रुख का समर्थन किया, लेकिन कांग्रेस ने सवाल उठाए। उन्होंने सेना से सबूत मांगे और ऑपरेशन पर संदेह जताया।”
⏱️ “22 मिनट में लिया 22 अप्रैल का बदला” – मोदी
मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 22 मिनट में जवाब दिया।
“जहां पहले भारत कभी नहीं पहुंचा, वहां जाकर प्रहार किया।”
📢 पीएम मोदी का सीधा संदेश – आतंकियों और उनके आकाओं को नींद नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा,
“हमने जैसा तय किया, वैसी कार्रवाई की। आतंक के आकाओं को नींद नहीं आ रही। हम अपने तरीके से जवाब देंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। संसद में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि हर हमले का जवाब अपने तरीके से देगा।