राजस्थान

सोयाबीन के भूसे में छिपा था 50 लाख का ‘नशे का माल’, दो तस्कर दबोचे गए

Operation Chakravyuh : सोयाबीन के भूसे की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी पकड़ी

Operation Chakravyuh। प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीएसटी (जिला विशेष टीम) और थाना जलोदा जागीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 331 किलो 870 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग ₹50 लाख है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

🔍 कैसे हुआ खुलासा

एसपी बी. आदित्य ने बताया कि डीएसटी इंचार्ज को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थानाधिकारी मांगी लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने छोटीसादड़ी से साटोला जाने वाले मुख्य मार्ग सरहद देवली पर नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने पुलिस को देखकर वाहन मोड़ने की कोशिश की, जिससे संदेह गहराया। तलाशी लेने पर ट्रॉली में सोयाबीन के भूसे के नीचे छिपे 17 प्लास्टिक कट्टों में अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ।

### दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों —

  • भैयालाल आंजना पुत्र भागीरथ (27) निवासी साकरिया, थाना रठांजना
  • गोपाल शर्मा पुत्र रामलाल (42) निवासी साकरिया, थाना रठांजना
    को गिरफ्तार किया।

दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।

पुलिस की रणनीति और सफलता

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और सीओ छोटीसादड़ी गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में की गई। ऑपरेशन में थानाधिकारी मांगीलाल, डीएसटी इंचार्ज एएसआई पन्ना लाल और पुलिस टीम के अन्य जवानों ने अहम भूमिका निभाई।

एसपी बी. आदित्य ने बताया कि “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत जिले में नशे की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की यह सफलता तस्करों के लिए एक सख्त संदेश है कि अवैध नशे के कारोबार पर किसी भी हाल में लगाम लगाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button