देशराज्यहोम

Noida Dust Strom: नोएडा की आंधी ने मचाया कोहराम, उड़ गए इस सोसायटी में बिल्डिंग के परखच्चे

Noida Dust Strom: उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को इतनी तेज तेज आंधी (Noida Dust Strom) आयी कि नॉएडा के गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-151 में मौजूद जेपी अमन सोसायटी के एक फ्लैट की ख‍िड़कियां और फ्लैट तक टूटकर उखड़ गए। फ्लैट की हालत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है। जिसमें देखा जा सकता है कि फ्लैट में हर कमरों के खिड़की दरवाजे टूटे हुए दिखाई दे रहा है। पूरा घर तहस नहस हो गया है।

Read Also: Neeraj Chopra: दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर थ्रो कर रचा इतिहास

वीडियो में बखूबी देखा जा सकता है कि बहुमंजिला इमारत के इस फ्लैट के कई कमरों के दरवाजे और ख‍िड़कियां हवा (Noida Dust Strom) की रफ्तार और दबाव नहीं झेल सके जिसके चलते फ्लैट के दरवाजे और ख‍िड़कियां या तो उखड़कर कमरे में ही गिर गए या फिर बिल्डिंग से नीचे जा गिरे।

फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस समय आंधी (Noida Dust Strom) चल रही थी मानो पूरा फ्लैट ही झूल रहा है। और उन्हें डर शता रहा था कि कही बिल्डिंग ही न गिर जाये। लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। लेकिन इस घटना से इस इमारत की निर्माण और उसमें लगाई गयी चीज़ों की पोल खोल कर रख दी है। जिससे अब इसकी क्‍वॉलिटी पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्‍यनाथ से करने की सलाह दी है।

Read Also: पारूल चौधरी ने दोहा डायमंड लीग में तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

यहां सवाल ये उठता है कि आज कल के बिल्डर्स कुछ चंद पैसों को बचाने के चक्कर में क्या किसी की जान जोखिम में डालने को भी तैयार है क्या। बिल्डिंग की ख़राब गुणवत्ता सीधे भष्टाचार की और इशारा कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि बुलडोज़र बाबा का एक्शन इस मामले में कहां तक देखने को मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button