कोई भी ताकत आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती बोले पीएम मोदी

सदन से लेकर सड़क तक इस वक्त अनुच्छेद 370 (PM Modi on Article 370) का शोर है। हर कोई मानता है कि इसकी वापसी आसान नहीं रह गई है, लेकिन अपने-अपने मतदाताओं का भरोसा हासिल करने के लिए यह सियासत का मुद्दा बना रहेगा। विभिन्न दल अपनी राजनीतिक रोटियां इसकी आंच पर सेंकते रहेंगे। कुछ दिन पहले जब विपक्ष की ओर से जम्मू विधानसभा के अंदर आर्टिकल 370 (Article 370 Latest News in Hindi) हटाने की मांग उठी तब शायद विपक्ष ये भूल गया था कि जब तक केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है, इसकी बहाली के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
अब इसी मुद्दे को लेकर सियासत गरमाई हुई है और आर्टिकल 370 (PM Modi on Article 370) को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह विपक्ष पर ऐसा बरसे के सुनने वाले भी हैरान हो गए। अपने कुछ मिनटों के भाषण में दोनों ऐसा बोल गए की हजारों लोगों की तालियों से मैदान भी गूँज उठा। और मोदी मोदी की नारे सुनाए देने लगे।

विपक्ष पर खूब बरसे PM Modi
दरअसल महाराष्ट्र (Maharastra Election) के धुले में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाना 21वीं सदी का सबसे बड़ा फैसला था. कांग्रेस कश्मीर में फिर से साजिश कर रही है. कांग्रेस कश्मीर को तोड़ना चाहती है. कांग्रेस और NC के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में 370 की वापसी नहीं करा सकती.
यहां पढ़े राजनीतिक समाचार से जुड़ी तमाम खबरें
पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा में 370 (PM Modi on Article 370) की वापसी का प्रस्ताव पास हुआ. विधानसबा के अंदर आर्टिकल 370 के समर्थन में बैनर लहराए गए. बीजेपी के विधायकों ने इसका विरोध किया है. बैनरों को विधानसभा के बाहर फेंक दिया गया. कांग्रेस (Congress News in Hindi) जम्मू कश्मीर में बाबासाहेब का संविधान नहीं चाहती. कांग्रेस गठबंधन संविधान की झूठी किताब लहराता है.
कोई भी ताकत Article 370 की वापसी नहीं करा सकती

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सिर्फ बाबासाहेब का संविधान चलेगा. कांग्रेस पाकिस्तान के एंजेडे को बढ़ावा देना बंद करे. कांग्रेस कश्मीर को लेकर अलगाववादियों की भाषा न बोले. पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाना (PM Modi on Article 370) 21वीं सदी का सबसे बड़ा फैसला था. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में 370 की वापसी नहीं करा सकती.
Also Read: राजस्थान उपचुनाव: स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए व्यापक तैयारियां
एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रही कांग्रेस
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेल रही है और ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती. यही कांग्रेस का इतिहास है इसलिए मैं कहता हूं ‘एक हैं तो सेफ हैं.’ हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है. जहां विभाजन की आग है, वहां की जड़ में कांग्रेस का देशविरोधी राग है. कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने वाले षड्यंत्रों का हिस्सा रही है.
4 पुश्तें भी आ जाएंगी तो भी 370 वापस नहीं होगा-अमित शाह

तो वही 370 की वापसी को लेकर अमित शाह (Amit Shah Latest News in Hindi) भी कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने भी महाराष्ट्र के शिराला में जम्मू कश्मीर में 370 की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया. शाह ने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में 370 (Amit Shah on Article 370) वापस लाना चाहती है. मैं कहता हूं कि 4 पुश्तें भी आ जाएंगी तो भी 370 वापस नहीं होगा.