देश

Jaipur Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड का बिगुल! महल रोड पर ड्रोन-पतंग उड़ाने पर सख्त रोक

जयपुर में पहली बार आयोजित हो रही आर्मी डे परेड को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा कारणों से महल रोड क्षेत्र में ड्रोन और पतंग उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

जयपुर में पहली बार आर्मी डे परेड, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Jaipur Army Day Parade: जयपुर में पहली बार आयोजित हो रही आर्मी डे परेड को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। परेड की रिहर्सल और मुख्य आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह परेड एनआरआई चौराहे से बॉम्बे हॉस्पिटल होते हुए महल रोड तक आयोजित की जाएगी।

इन तारीखों पर आमजन देख सकेंगे परेड

आर्मी डे परेड और रिहर्सल को आमजन 9, 11, 13 और 15 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक देख सकेंगे। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने की गई है। पुलिस ने लोगों से डी-मार्ट सर्कल की ओर से महावीर मार्ग और केन्द्रीय विहार मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।

महल रोड पर ड्रोन और पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध

सुरक्षा कारणों से महल रोड के 5 किलोमीटर दायरे में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। रिहर्सल अवधि के दौरान पतंग उड़ाने पर भी रोक लगाई गई है। पुलिस के अनुसार ड्रोन और पतंग से सेना के हेलिकॉप्टरों और विमानों की उड़ान में बाधा व दुर्घटना का खतरा रहता है।

पुलिस सत्यापन अनिवार्य, संदिग्धों पर नजर

कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों, दुकानदारों, किराएदारों और फैक्ट्री संचालकों को कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। बिना सत्यापन किसी को किराए पर न देने की अपील की गई है। संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।

सेना की भव्य रिहर्सल, दिखी आधुनिक ताकत

शुक्रवार को महल रोड पर भारतीय सेना की ओर से रिहर्सल के दौरान मार्च-पास्ट, टैंक, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का अभ्यास किया गया। साथ ही हेलिकॉप्टर फ्लाई-पास्ट की प्रैक्टिस भी हुई। मुख्य परेड 15 जनवरी को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button