बॉलीवुड

फवाद खान की फिल्म ‘Abir Gulaal’ भारत में नहीं होगी रिलीज, सरकार ने लगाई रोक

नई दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Actor Fawad Khan) और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर (actress Vaani Kapoor’s) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal) अब भारत में रिलीज नहीं होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इस फिल्म की रिलीज़ पर औपचारिक रूप से रोक लगा दी है। यह फैसला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसके चलते देशभर में पाकिस्तान के प्रति गुस्से की लहर देखी जा रही है।

** पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद लिया गया बड़ा फैसला** : बीते सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी के तहत ‘अबीर गुलाल’ जैसी किसी भी ऐसी फिल्म को भारत में रिलीज़ की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों की भागीदारी हो।

फिल्म से जुड़े प्रमुख तथ्य:

  • निर्देशक: आरती एस. बागदी
  • मुख्य कलाकार: फवाद खान, वाणी कपूर, रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, राहुल वोहरा, परमीत सेठी
  • निर्माता: अ रिचर लेंस एंटरटेनमेंट
  • निर्धारित रिलीज़ डेट: 9 मई 2025 (अब स्थगित)

MNS ने पहले ही जताया था विरोध : इससे पहले भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फिल्म का कड़ा विरोध किया था और महाराष्ट्र में फिल्म को रिलीज़ न करने की चेतावनी दी थी। हालांकि, इन विरोधों के बावजूद फिल्म की म्यूजिक लॉन्चिंग यूएई (दुबई) में की गई थी।

Readalso: पानी बंद, वीज़ा रद्द, पाकिस्तानी डिप्लोमैट्स बाहर! भारत ने आतंक के खिलाफ उठाए बड़े कदम

यूट्यूब से हटाए गए गाने : फिल्म के दो गाने — ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’ यूट्यूब पर रिलीज किए गए थे, लेकिन अब ये दोनों गाने भारत में यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। हालांकि, निर्माता कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अभी भी कुछ कंटेंट मौजूद है, जिसमें फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो और गानों के टीज़र शामिल हैं।

फवाद खान की वापसी अधर में : फवाद खान की यह फिल्म भारतीय सिनेमा में उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी मानी जा रही थी। उन्होंने आखिरी बार 2016 में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम किया था। लेकिन अब मौजूदा हालातों के मद्देनजर उनकी यह वापसी फिलहाल अधर में लटक गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button