
जयपुर, 9 अप्रैल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में किसानों को विक्रय स्लिप प्रदान करते हुए सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य अन्नदाता किसानों को पूरा सम्मान और सुरक्षा प्रदान करना है। साथ ही, उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाना भी उनकी प्राथमिकता है।
सरसों की एमएसपी (MSP) 5,950 रुपये प्रति क्विंटल, चना की 5,650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बताया कि वर्ष 2025-26 में सरसों के लिए एमएसपी 5,950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है और इस साल 13 लाख 22 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही, चना की खरीद 5,650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 5 लाख 46 हजार मीट्रिक टन की जाएगी।
एमएसपी (MSP) में वृद्धि और खरीद सीमा में विस्तार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान वर्ष 2022-23 में सरसों का एमएसपी 5,050 रुपये था, लेकिन उनकी सरकार ने इस राशि में 900 रुपये की वृद्धि की है। इसके अलावा, प्रति किसान 25 क्विंटल की खरीद सीमा बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी गई है।
Readalso : भारत में विटामिन डी की कमी बनी बड़ी स्वास्थ्य चुनौती – हर पांचवां व्यक्ति इसकी चपेट में
किसान कल्याण की दिशा में सरकार का मजबूत कदम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने यह भी कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में कई बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने गेहूं के एमएसपी बोनस को 150 रुपये बढ़ाकर किसानों को आर्थिक मदद देने की दिशा में काम किया है। साथ ही, किसान सम्मान निधि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के दौरे में शामिल हुए मंत्री और जनप्रतिनिधि : इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।