गायों की सेवा हमारी संस्कृति की आत्मा: पिंजरापोल गौशाला पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, किया गोसेवा और रक्तदान शिविर का अवलोकन
पिंजरापोल गौशाला में मुख्यमंत्री ने की गोसेवा और पूजा-अर्चना, राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सेवा कार्यों को दी नई दिशा, मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का किया अवलोकन, रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, ‘गोसेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग’ – सीएम भजनलाल शर्मा, गौवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार की निरंतर पहल, ‘डेयरी के स्वर्णिम दो वर्ष’ पुस्तक का किया विमोचन, गोपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास, जनकल्याण, सुशासन और पारदर्शिता पर केंद्रित रहा दो साल का कार्यकाल,
CM Bhajanlal Sharma News: पिंजरापोल गौशाला में गोसेवा, रक्तदान शिविर का अवलोकन
जयपुर | 15 दिसंबर : राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला में पहुंचकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने सपत्नीक गायों की पूजा-अर्चना की, उन्हें गुड़ और चारा खिलाया तथा हवन में आहुति देकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोसेवा हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है और राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है।
रक्तदान शिविर का अवलोकन, रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गौशाला परिसर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है और इससे कई जिंदगियों को नया जीवन मिलता है।” मुख्यमंत्री ने आमजन से ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
दो साल का कार्यकाल: सेवा, सुशासन और जनकल्याण
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा है। सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
‘डेयरी के स्वर्णिम दो वर्ष’ पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोपालन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘डेयरी के स्वर्णिम दो वर्ष’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान गौशाला परिसर में मौजूद आमजन ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर
- पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत
- मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास
- प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री ए. राठौड़
- शासन सचिव गोपालन डॉ. समित शर्मा
सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।




