
BSNL 4G Launch: PM मोदी ने BSNL की 25वीं सालगिरह पर स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया। 97,500 से ज्यादा मोबाइल टावरों के साथ BSNL के 9 करोड़ से अधिक यूजर्स को मिलेगा फायदा। TCS और Tejas Networks ने तकनीक में निभाई अहम भूमिका।
BSNL 4G Launch: देशवासियों को मिला डिजिटल तोहफ़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक पहल 97,500 से अधिक मोबाइल टावरों के ज़रिए पूरे देश में कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगी।
BSNL बना आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी भारत 2G और 3G तकनीक में पीछे रह गया था, लेकिन आज BSNL की स्वदेशी 4G तकनीक से देश उन चुनिंदा 5 देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास अपनी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी है।
इस लिस्ट में अब तक सिर्फ स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया थे। भारत की इस उपलब्धि में TCS (Tata Consultancy Services) और Tejas Networks ने अहम भूमिका निभाई है।
BSNL यूजर्स के लिए बड़ी राहत
BSNL के करीब 9 करोड़ ग्राहकों को इस 4G रोलआउट से सीधा फायदा मिलेगा। नेटवर्क समस्या के कारण कंपनी छोड़ चुके यूजर्स भी अब वापस लौट सकते हैं। खास बात यह है कि BSNL का 4G नेटवर्क भविष्य में आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा।
साल के अंत तक BSNL 5G
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में साल के अंत तक BSNL 5G सेवाएं शुरू कर सकता है। यह कदम भारत को डिजिटल कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भरता के नए युग में ले जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ी छलांग
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह पहल देशभर में 100% 4G कवरेज सुनिश्चित करेगी। यह न सिर्फ हर नागरिक को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि भारत को टेलीकॉम सेक्टर में वैश्विक लीडर बनाने में भी मदद करेगी।