
Air India Flight from London to Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट गेट से क्यों लौटी?
Air India Flight from London to Delhi : लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-162 (21 सितंबर 2025) को हीथ्रो एयरपोर्ट पर टैक्सी करते समय अचानक गेट पर लौटना पड़ा। यह घटना तब हुई जब एयरलाइन क्रू ने पाया कि एक यात्री का बोर्डिंग पास स्कैन हो चुका था लेकिन वह विमान में सवार ही नहीं था।
सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट पहले से ही लगभग 45 मिनट देरी से थी। जब विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था, तभी यह सुरक्षा खामी सामने आई।
यात्री की गलती से बिगड़ी स्थिति
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री गलती से डिपार्चर गेट के बजाय अराइवल एरिया में चला गया। सुरक्षा नियमों के तहत विमान को गेट पर वापस लाना पड़ा ताकि उस यात्री का बैगेज उतारा जा सके।
इसके बाद फ्लाइट में और देर हो गई और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा—
“फ्लाइट क्रू ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया। यह कदम केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय एविएशन नियमों के अनुपालन के लिए उठाया गया। किसी अन्य यात्री की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ।”
एयरपोर्ट पर यात्री से पूछताछ
जिस यात्री के कारण यह घटना हुई, उसे एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने पूछताछ के लिए रोका। एयर इंडिया ने देरी और असुविधा के लिए खेद भी जताया।
और ये भी पढ़े