राजस्थान

राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को नई उड़ान — चिकित्सा मंत्री ने किया आरएमएससीएल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

RMSCL New Building Inauguration : चिकित्सा मंत्री ने आरएमएससीएल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

RMSCL New Building Inauguration: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में सोमवार को मंत्री ने राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RMSCL) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

पारंपरिक रीति से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री खींवसर ने भारतीय परंपरा के अनुरूप पूजा-अर्चना कर पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से आरएमएससीएल और राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHA) के कार्यों में अधिक समन्वय और सुगमता आएगी।
उन्होंने कहा —

“स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी प्रमुख संस्थाओं का एक ही परिसर में होना कार्यकुशलता बढ़ाने और समय की बचत करने में सहायक सिद्ध होगा।”

भवन का आकार और निर्माण लागत

प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि यह भवन स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक और तकनीकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

  • भवन का कुल क्षेत्रफल: 5,783 वर्ग मीटर
  • निर्माण लागत: 1,772 लाख रुपये
  • मंजिलें: बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल

भूतल और प्रथम तल पर आरएमएससीएल का कार्यालय और द्वितीय तल पर राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी का कार्यालय संचालित होगा।

पार्किंग और आधुनिक सुविधाएं

आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक श्री पुखराज सेन ने बताया कि भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्याप्त पार्किंग स्पेस उपलब्ध है —

  • बेसमेंट क्षेत्र: 1,783.35 वर्ग मीटर
  • पार्किंग क्षमता: 45 कारें और 50 दोपहिया वाहन

भवन को ऊर्जा दक्षता और सुविधाजनक कार्य वातावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव,
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान,
निदेशक आईईसी श्री शाहीन अली खान,
अतिरिक्त मिशन निदेशक डॉ. टी. शुभमंगला,
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा
सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

आरएमएससीएल के इस नए भवन से राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्था के प्रशासनिक और प्रबंधन ढांचे को मजबूती मिलेगी।
यह पहल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत राज्य में हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने का लक्ष्य तय किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button