Kangana Ranaut slap controversy: कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर बोलीं कंगना रनौत – “थलाइवी कहकर लोग वोट डालने आए थे”
क्या है पूरा मामला?
Kangana Ranaut slap controversy: हाल ही में तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. एस. अलागिरि ने बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि “जब वह तमिलनाडु आएं, तो उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए।”
यह बयान तब आया जब एक पत्रकार ने उनसे कंगना के पुराने विवादित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी। उन्होंने कहा,
“दिल्ली एयरपोर्ट पर जब एक महिला सीआरपीएफ जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा था, उस घटना को याद रखना चाहिए।”
कंगना रनौत का तीखा रिएक्शन आया सामने
इस बयान पर अब कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है। एक वीडियो में उन्होंने कहा:
“हमारे भारत में हम कहीं भी जाएंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता। नफरत करने वालों से ज्यादा प्यार करने वाले हैं। तमिलनाडु में मैंने जयललिता जी का किरदार निभाया जिसे बहुत प्यार मिला। चुनावों में मुझे ‘थलाइवी’ कहकर लोगों ने वोट डाला। एक व्यक्ति की बात से क्या फर्क पड़ता है?”
उन्होंने आगे कहा:
“महिलाओं के बारे में ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए। अगर नेता ऐसा बोलते हैं, तो आम लोग भी सोचते हैं कि महिलाओं को यूं ट्रीट करना सही है। ये गलत है।”
राजनीति में बढ़ता महिला विरोधी भाषा का चलन?
कंगना रनौत पर आए इस बयान ने एक बार फिर राजनीति में महिलाओं को लेकर की जाने वाली टिप्पणियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस बयान की आलोचना कर रहे हैं और नेताओं से संयमित भाषा की उम्मीद जता रहे हैं।
जहाँ एक ओर कंगना रनौत जैसे चर्चित चेहरे पर इस तरह की बयानबाज़ी हो रही है, वहीं उनका संयमित और सशक्त जवाब यह दर्शाता है कि राजनीति में भी महिलाओं को आत्म-सम्मान के साथ खड़ा होना आता है।




