तीन साल बाद CM योगी से मिले बृजभूषण सिंह! क्या खुलेंगे बीजेपी में वापसी के रास्ते?

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की सियासत में सोमवार को हलचल मच गई जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करीब तीन साल बाद मुलाकात (Brijbhushan Sharan Singh Yogi Adityanath meeting) की। यह बैठक लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई, जो लगभग एक घंटे तक चली।
🤝 बृजभूषण बोले – “मुख्यमंत्री से मुलाकात (Brijbhushan Sharan Singh Yogi Adityanath meeting) तो होनी ही चाहिए”
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा,
“योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए।”
हालांकि उन्होंने बातचीत के मुद्दों पर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन सियासी हलकों में इस मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
📅 पिछली मुलाकात कब हुई थी?
- इससे पहले 12 मार्च 2022 को भी बृजभूषण सिंह ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
- उस समय उनके साथ बेटे और गोंडा सदर से विधायक प्रतीक भूषण सिंह भी मौजूद थे।
- उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रदेश में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी थी और विकास कार्यों की सराहना की थी।
🔍 क्या फिर से सक्रिय होंगे बृजभूषण?
तीन साल बाद हुई यह मुलाकात कई सवाल खड़े करती है:
- क्या यह राजनीतिक वापसी की तरफ इशारा है?
- क्या पूर्वांचल की सियासत में कोई नई हलचल होने वाली है?
- क्या यह मुलाकात BJP में नई भूमिकाओं या जिम्मेदारियों की ओर संकेत देती है?
हालांकि बृजभूषण सिंह ने अभी किसी राजनीतिक फैसले की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में संभावनाएं ज़रूर तैरने लगी हैं।
योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह के बीच हुई यह मुलाकात सामान्य औपचारिकता से कहीं अधिक प्रतीत होती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह मुलाकात वास्तव में सिर्फ शिष्टाचार थी या इसके जरिए कोई राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है।