देश

विनेश फोगाट के घर आई खुशखबरी! अपोलो हॉस्पिटल में बेटे को दिया जन्म, जानिए पूरी कहानी

रेसलर विनेश फोगाट बनीं मां (Vinesh Phogat became a mother), अपोलो अस्पताल में बेटे को दिया जन्म

हरियाणा की मशहूर महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है। अंतरराष्ट्रीय रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया (Vinesh Phogat became a mother) है। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

सूत्रों के अनुसार, विनेश को सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मंगलवार सुबह उन्होंने बेटे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है।

🤰 प्रेग्नेंसी का किया था इमोशनल ऐलान

विनेश फोगाट ने 6 मार्च 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था:
“Our love story continues with a new chapter.”
इसके साथ ही उन्होंने नन्हे बेबी के फुटप्रिंट्स और दिल की इमोजी भी शेयर की थी।

💍 लव स्टोरी से शादी तक का सफर

विनेश और सोमवीर की मुलाकात रेलवे में नौकरी के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और 2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद, दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवीर ने उन्हें प्रपोज किया। उसी साल 14 दिसंबर 2018 को दोनों ने शादी की।

शादी में विनेश और सोमवीर ने आठ फेरे लिए थे, जिसमें आठवां फेरा था:
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ” का संकल्प।

🗳️ राजनीति में एंट्री और बड़ी जीत

2024 में पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की। उन्हें जुलाना से टिकट मिला और उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।

  • विनेश को मिले वोट: 65,080
  • योगेश बैरागी को मिले वोट: 59,065

🎉 सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने दी बधाई

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट को मां बनने की बधाई दी। उन्होंने लिखा:
“विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए।”

Readalso: अब पहले से बदल जाएगा रेलवे का नियम? जानिए 8 घंटे पहले क्यों बनेगा रिजर्वेशन चार्ट!

📸 फैंस कर रहे हैं सेलिब्रेशन

विनेश फोगाट के प्रशंसकों में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सभी को बेसब्री से नन्हे मेहमान की पहली झलक का इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button