व्यापार
सोना ₹684 बढ़कर ₹69,364 पर पहुंचा:चांदी ₹1,715 चढ़कर ₹83,065 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 31 जुलाई को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 684 रुपए बढ़कर 69,364 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 68,680 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं एक किलो चांदी 1,715 रुपए चढ़कर 83,065 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले चांदी 81,350 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।