Uncategorized

बिश्नोई का डाइविंग कैच:हसरंगा ने गिल को स्टंप कराया, विकेट सेलिब्रेट करते हुए फर्नांडो से टकराए सूर्या

टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। पल्लेकेले में श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का टारगेट दिया था और कप्तान सूर्यकुमार ने पहली बॉल पर चौका मारकर जीत दिला दी।

भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया। इस मैच के दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले।

भारत-श्रीलंका मैच के रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट

  • सूर्यकुमार और रिंकू सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट लिए।
  • शुभमन गिल तीसरी बार स्टंप हुए। टी-20 में सबसे ज्यादा स्टंप होने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की।
  • संजू सैमसन इस साल तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button