Air India विमान हादसा: फ्यूल सप्लाई अचानक क्यों रुकी? जांच रिपोर्ट के बाद भी रहस्य बरकरार

📰 Air India विमान हादसा (Air India plane crash): जांच रिपोर्ट के बाद भी ये 5 सवाल अब तक अनसुलझे
12 जून को अहमदाबाद में हुए Air India विमान हादसे (Air India plane crash) में 260 लोगों की जान चली गई थी। अब विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की 15-पेज की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद फ्यूल कंट्रोल स्विच के अचानक बंद होने की बात सामने आई है।
✈️ क्या हुआ हादसे (Air India plane crash) के वक्त?
रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के 30 सेकंड के भीतर ही बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच “कट-ऑफ” पोजीशन में चले गए, जिससे इंजन में ईंधन की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई। इसके चलते इंजन ने काम करना बंद कर दिया और वि
🎙️ पायलट की बातचीत का खुमान अस्पताल की इमारत से टकरा गया।
AAIB की रिपोर्ट में पायलट्स के बीच हुई बातचीत का भी उल्लेख है। रिकॉर्डिंग के अनुसार:
🕐 1:38:42 AM – एक पायलट कहता है: “तुमने फ्यूल सप्लाई क्यों बंद की?”
दूसरा पायलट जवाब देता है: “मैंने बंद नहीं की।”
सिर्फ 26 सेकंड बाद पायलट ने ‘मेडे… मेडे… मेडे’ का कॉल दिया और विमान क्रैश हो गया।
🕵️♂️ अब तक अनसुलझे ये 5 अहम सवाल:
- दोनों इंजनों की फ्यूल सप्लाई एकसाथ कैसे रुक सकती है?
- क्या यह तकनीकी खराबी थी या मानव त्रुटि?
- अगर पायलट ने स्विच बंद नहीं किया, तो फिर किसने किया?
- क्या विमान की उड़ान से पहले सही से जांच की गई थी?
- क्या FAA की 2018 की चेतावनी को नजरअंदाज किया गया?
⚠️ FAA की 2018 की चेतावनी क्यों हो रही है चर्चा में?
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को लेकर अमेरिकी FAA (Federal Aviation Administration) ने पहले ही चेताया था कि फ्यूल कंट्रोल स्विच की लॉकिंग सिस्टम में खराबी आ सकती है। यह चेतावनी 2018 में दी गई थी, और अब उसी समस्या की आशंका इस हादसे में जताई जा रही है।
🗣️ क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री?
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि,
“AAIB की शुरुआती रिपोर्ट आई है, लेकिन निष्कर्ष पर अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही पहुंचा जा सकता है। हमने अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए जांच करवाई है।”
हादसे की असली वजह जानना अभी बाकी
हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट से टेकऑफ के समय हुई तकनीकी गड़बड़ी का अंदाजा जरूर मिला है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि फ्यूल सप्लाई अचानक क्यों और कैसे बंद हुई? हादसे की अंतिम रिपोर्ट आने तक यह सवाल रहस्य बना रहेगा।